शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एवं शिक्षण संस्थान आईजीएमसी में 30 नवंबर को एक बार फिर इतिहास रचा गया. अस्पताल में पहली बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में लाइव ऑपरेशन किया.
इस ऑपरेशन में एक हर्निया के मरीज का ऑपरेशन और दूसरा मोटापे को कम करने के लिए रोबोट से लाइव ऑपरेशन किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह नई उपलब्धि है कि अब रोबोट से ऑपरेशन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि रोबोट के पीछे भी डॉक्टरों का ही हाथ है और विशेषकर दिल्ली से आये डॉक्टरों का. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बेटे डॉ. विवेक बिंदल भी शामिल थे. वहीं, कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर डॉ. यूके चन्देल ने बताया कि आईजीएमसी में पहली बार रोबोटिक सर्जरी हुई है.
विभाग के एचओडी डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि इसमें दो सर्जरी हो रही है. जिसमें एक मोटापे को कम करने और दूसरा हर्निया का ऑपरेशन हो रहा है. जिसमें एक छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी यह निशुल्क है, लेकिन रोबॉटिक सर्जरी में 70 से 80 हजार तक का खर्चा आता है.
ये भी पढ़ें- सावधान! हमीरपुर जिला में वन विभाग में नौकरी के नाम पर भेजे जा रहे झूठे तैनाती पत्र