शिमला: फाइनेंसियल इयर 2019-20 में शराब के ठेकों के रिन्यूवल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार शाम तक विभाग को करीब 57 फीसदी शराब ठेकों के आवंटन के लिए आवेदन मिल चुके हैं.
हालांकि, बैंकों में सर्वर की दिक्कत की वजह से काफी आवेदक आवेदन नहीं कर सके हैं. ऐसे में आवेदन स्वीकार करने के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. वहीं, टोल बैरियर्स को भी शुक्रवार को आवंटित कर दिया जाएगा. आबकारी आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग से शराब के ठेकों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी गई थी. आयोग से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक आवेदन स्वीकार करने के बाद बचे हुए आउटलेट के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं 1 अप्रैल से नए सिरे से शराब के ठेकों का संचालन किया जाएगा ताकि सरकार को राजस्व की हानि न उठानी पड़े.