ETV Bharat / state

कलह की चिट्ठी: सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी वायरल, पीसीसी चीफ सहित सभी बड़े नेता निशाने पर - PCC Chief Kuldeep Rathore

हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ सहित 11 बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.

letter-written-to-congress-supremo-sonia-gandhi-goes-viral-in-himachal
फोटो.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 9:30 AM IST

शिमला: क्या हिमाचल कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है? हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ (PCC Chief) सहित अन्य बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. साथ ही, नेतृत्व परिवर्तन की मांग की गई है. वायरल चिट्ठी (Viral Letter) में कुल 55 लोगों के हस्ताक्षर हैं.

इस चिट्ठी में पीसीसी चीफ के बारे में लिखा गया है कि उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है. यही नहीं, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के बारे में विस्तार से जिक्र करते हुए लिखा है कि फलां-फलां नेता में क्या-क्या गुण-अवगुण हैं. वायरल पत्र में कुल 11 नेताओं का जिक्र है. अंत में परोक्ष रूप से अध्यक्ष पद को लेकर एक नेता के नाम की पैरवी की गई है. हालांकि, उसका नाम नहीं लिखा गया है. लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि वो नाम कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) का है.

चिट्ठी में हस्ताक्षर के लिए बॉलपेन का प्रयोग किया गया है. हस्ताक्षरों की करीब-करीब एक जैसी लिखावट से ये प्रतीत हो रहा है कि वो एक ही व्यक्ति ने किए हैं. बाकी चिट्ठी टाइप की गई है और प्रिंट निकाला गया है. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.

पंजाब और हरियाणा में अध्यक्ष बदलने के बाद अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष (Himachal Congress President) को बदलने को लेकर पार्टी के कई आला नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. पार्टी के वरिष्ठ विधायक हर्ष वर्धन चौहान (Harsh Verdhan Chauhan) ने बीते रोज दिल्ली में पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Rathore) ने भी दिल्ली में चार रोज पूर्व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी.

इसके अलावा वरिष्ठ विधायक रामलाल ठाकुर (Ramlal Thakur) और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बीते दिनों दिल्ली में नेताओं से मुलाकात करके लौटे हैं. पार्टी के आला नेताओं के दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है. इसी बीच आए इस पत्र के बाद सियासत और तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: जुब्बल कोटखाई से नीलम ने ठोकी दावेदारी, मुश्किल में पड़ सकती है बीजेपी

शिमला: क्या हिमाचल कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है? हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ (PCC Chief) सहित अन्य बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. साथ ही, नेतृत्व परिवर्तन की मांग की गई है. वायरल चिट्ठी (Viral Letter) में कुल 55 लोगों के हस्ताक्षर हैं.

इस चिट्ठी में पीसीसी चीफ के बारे में लिखा गया है कि उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है. यही नहीं, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के बारे में विस्तार से जिक्र करते हुए लिखा है कि फलां-फलां नेता में क्या-क्या गुण-अवगुण हैं. वायरल पत्र में कुल 11 नेताओं का जिक्र है. अंत में परोक्ष रूप से अध्यक्ष पद को लेकर एक नेता के नाम की पैरवी की गई है. हालांकि, उसका नाम नहीं लिखा गया है. लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि वो नाम कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) का है.

चिट्ठी में हस्ताक्षर के लिए बॉलपेन का प्रयोग किया गया है. हस्ताक्षरों की करीब-करीब एक जैसी लिखावट से ये प्रतीत हो रहा है कि वो एक ही व्यक्ति ने किए हैं. बाकी चिट्ठी टाइप की गई है और प्रिंट निकाला गया है. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.

पंजाब और हरियाणा में अध्यक्ष बदलने के बाद अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष (Himachal Congress President) को बदलने को लेकर पार्टी के कई आला नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. पार्टी के वरिष्ठ विधायक हर्ष वर्धन चौहान (Harsh Verdhan Chauhan) ने बीते रोज दिल्ली में पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Rathore) ने भी दिल्ली में चार रोज पूर्व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी.

इसके अलावा वरिष्ठ विधायक रामलाल ठाकुर (Ramlal Thakur) और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बीते दिनों दिल्ली में नेताओं से मुलाकात करके लौटे हैं. पार्टी के आला नेताओं के दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है. इसी बीच आए इस पत्र के बाद सियासत और तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: जुब्बल कोटखाई से नीलम ने ठोकी दावेदारी, मुश्किल में पड़ सकती है बीजेपी

Last Updated : Jul 30, 2021, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.