रामपुर: लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में तेंदुआ 4 दिन से गलियों में बेखौफ घूम रहा है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक तेंदुआ हाथ नहीं आ पाया है. ऐसे में रामपुर में इन दिनों लोग दहशत में हैं. लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, वन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लेपर्ड रेस्क्यू टीम का भी गठन किया है. इस टीम में आरो रामपुर अजीत कुमार, फॉरेस्ट गार्ड ललित भारती, उदय, सुरजीत शामिल हैं. जिन्होंने 2 जगह पर कैमरे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है. टीम ने लोगों को लाउड स्पीकर और पर्चों के माध्यम से जागरूक करना शुरू कर दिया है. साथ ही लोगों को रात के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. लोगों से हर समय चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से तेंदुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 8 और रचोली पंचायत के इर्द गिर्द देखा जा रहा है. इतना ही नहीं लोक निर्माण विभाग कॉलोनी में तो तेंदुआ घर के बिल्कुल बाहर ही देखा गया. डीएफओ विकल्प यादव ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है, लेकिन जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा. विभाग ने लोगों को रात के समय घर से निकलते समय एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि विभाग ने दो स्थानों पर कैमरे भी लगाए हैं, जिससे उसकी गतिविधियों पर नजर रखकर पकड़ा जा सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग सुबह सवेरे और शाम ढलने के बाद घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें वहीं, अगर तेंदुआ दिखता है तो शोर मचाएं.
ये भी पढे़ं: Avalanche in Lahaul Spiti Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान, कई खेत मलबे में दबे