शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए आज शाम तक विधानसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा दे सकते हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजीव बिंदल का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है.
बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए सीएम जयराम ठाकुर सहित पार्टी के आला नेताओं से हरी झंडी मिल गई है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख के भी शाम तक राजधानी शिमला पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक इस महीने भाजपा में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना जाना है इसलिए सारी कवायद 17 जनवरी से शुरू होगी.18 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष की नाम की घोषणा होगी. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के आने की आज संभावना है.
अभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद सतपाल सत्ती के पास है. सूत्रों की मानें तो 20 जनवरी को भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है. इसमें हिमाचल के ही कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर मुहर लग सकती है, उससे पहले हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा 18 जनवरी को हो जाएगी.