शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभाला लिया है. जयराम ठाकुर ने पदभार संभालते ही सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के एक महीने के कार्यकाल में प्रदेश में अव्यवस्था का आलम हो गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों को लेकर सदन के बाहर व अंदर जोरदार तरीके से अपनी बात रखेगा.
'योजनाओं के नाम बदल रही कांग्रेस': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार के निर्णय रद्द करने की जो शुरुआत की वो अच्छी शुरुआत नहीं है. आने वाले समय में पांच साल के फैसले भी रिव्यू किए जा सकते हैं. इस सरकार ने कुछ योजनाओं के नाम बदलने की शुरुआत की है. शिक्षा के क्षेत्र में अटल जी के नाम पर बोर्डिंग स्कूल की जो योजना शुरू की थी उसका नाम बदलकर सरकार अब राजीव गांधी के नाम पर कर रही है, जो स्वस्थ परंपरा नहीं है. नाम बदलकर योजनाएं चलाने का चलन अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि ओपीएस देना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए संस्थानों को बंद करना सही नहीं है. अब मौजूदा सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल राजीव गांधी के नाम पर शुरू कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार इस योजना के तहत धर्मपुर में पहले ही स्कूल की शुरुआत भी कर चुकी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के यह काम अस्वस्थ परंपरा को जन्म दे रहे हैं.
'जनता पर बोझ डाल रही कांग्रेस': उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि डीजल की कीमतों में वृद्धि कर गरीबों पर महंगाई का बोझ डाला गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के बावजूद बीजेपी की सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार से कम कर्ज लिया. एक तरफ सरकार सरकारी खजाना खाली होने की बात कह रही है तो वहीं, दूसरी ओर 6 सीपीएस बनाए गए हैं और अन्य लोगों को भी कैबिनेट रैंक दिए जा रहे हैं.
'सीमेंट विवाद को गंभीरता से ले सरकार': सीमेंट फैक्ट्री विवाद पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार का दायित्व है कि मामले को गंभीरता से लें और रास्ता निकालें. पहले की सरकारों ने भी मामले सुलझाए हैं. जब से यह सरकार सत्ता में आई है चारों ओर अव्यवस्था का आलम है. क्या ऐसी ही व्यवस्था परिवर्तन करने की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए. संस्थानों में तालों के बाद सीमेंट फैक्ट्री में ताले लग गए यह सरकार तालों की सरकार बन कर रह गई है.
'गरीब तबके के बारे में भी सोचे सरकार': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ा दिया. बीजेपी कर्मचारियों के हित के मुद्दों का स्वागत करती है, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं किया जाना चाहिए जिससे गरीब आदमी पर बोझ पड़े. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी ने भी कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और सरकार को गरीब तबके के बारे में भी विचार करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ छोटे से प्रदेश में उप मुख्यमंत्री, छह मुख्य संसदीय सचिव और चार अन्य लोगों को कैबिनेट रैंक देकर प्रदेश का पैसा बहाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Cement Crisis: सरकार को रोजाना हो रहा 1 करोड़ का नुकसान, जल्द निकालेंगे हल : हर्षवर्धन चौहान