शिमला: बीजेपी महिला मोर्चा के यज्ञ पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि सरकार सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर यज्ञ करवा सकती है, तो विधानसभा का सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के यज्ञ में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे, जहां सरकार को किसी भी तरह का कोरोना फैलने का डर महसूस नहीं हुआ, लेकिन जयराम सरकार को 68 विधायकों को बुलाने पर कोरोना का डर सता रहा है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हकीकत यह कि सरकार अपनी नाकामियों को देखते हुए सत्र बुलाना नहीं चाहती, जबकि इस समय विधानसभा सत्र बुलाना काफी जरूरी है. जहां सरकार से विपक्ष सवाल जवाब कर सकें कोरोना काल के दौरान के जनता के कई ऐसे सवाल हैं, जो हाउस में ही पूछे जाएंगे.
सरकार से पूछे जाने वाले सवालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. कांग्रेस ने स्पीकर को भी सत्र बुलाए जाने को लेकर लिखकर दिया है. मुकेश ने कहा कांग्रेस के सभी विधायक और बीजेपी के भी कई विधायक सत्र बुलाने के पक्ष में हैं. ऐसे में सरकार को भी तत्काल प्रभाव से सत्र बुलाना चाहिए, जहां पर सभी अपना पक्ष रख सके.
बता दें बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा शिमला में कोरोना को लेकर गायत्री यज्ञ किया गया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया, जिस पर विपक्ष हमलावर हो गया है.
पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर है ये गरीब परिवार, प्रशासन से नहीं मिली मदद