शिमला: सुक्खू सरकार के गठन को 6 महीने पूरे हो चुके हैं. ऐसे में जहां प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं विपक्ष प्रदेश सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रहा है. नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर हमलावर नजर आए. जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह अव्यवस्था पूर्ण बताया और आरोपों की बौछार कर दी.
नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को बने 6 महीने का समय पूरा हो चुका है, लेकिन पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिर्फ अपनी छवि बनाने और खबरों में बने रहने के उद्देश्य से प्रदेश के अंदर कुछ प्रयास किए गए. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक पक्ष है कि सरकार नई है. ऐसे में प्रदेश में सरकार को सेटल होने में कुछ वक्त लगता है, लेकिन एक दूसरा पहलू यह भी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद सरकार ने अनेकों संस्थान बंद कर दिए गए.
'कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही प्रदेश सरकार': जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 1,000 से ज्यादा ऐसे संस्थान बंद कर दिए जो संचालन में थे और इसके चलते दूरदराज के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने लोन लिया इससे इनकार नहीं है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इससे पहले कांग्रेस सरकार 50 हजार करोड़ का लोन छोड़कर गई थी. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत जल्द दोबारा लोन लेने की भी संभावना भी जताई. प्रदेश में ऐसी स्थिति बनी है कि सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है प्रदेश में ओवरड्राफ्ट की स्थिति बन गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में विकास कार्यों पर भी विराम लग सकता है.
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस सरकार ने वादे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर देखने को कुछ नहीं मिला. जयराम ठाकुर ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने दावा किया कि नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए रेवेन्यू को 40 फीसदी बढ़ाया गया, लेकिन हकीकत यह है कि केवल 12 फीसदी के आसपास ही रेवेन्यू जनरेट हो पाया.
'मंडी को एक भी मंत्री नहीं मिला': जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां कांगड़ा को अभी भी एक मंत्री से संतोष करना पड़ रहा है तो वहीं, 10 सीटों वाले मंडी को एक भी मंत्री नहीं मिला, जबकि प्रदेश सरकार ने छह CPS भी बना डाले. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और 6 महीने के कार्यकाल में कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया गया. प्रदेश में माफिया राज चल रहा है और सरकार के 6 महीने के कार्यकाल में चारों ओर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताओं और अधिकारियों के ऊपर आरोप लग रहे हैं और औद्योगिक क्षेत्र में तो परिस्थिति ही अलग तरह की है. ऐसे में इस बात की भी आशंका है की कहीं इंडस्ट्रीज प्रदेश छोड़कर ही ना जाए.