ETV Bharat / state

जब कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा, सीएम व नेता प्रतिपक्ष का भी किया जाए 5 हजार का चालान - कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कोरोना पर केंद्रित एक बयान दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के वक्तव्य के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पांच हजार रुपए का जुर्माना बहुत अधिक है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि इतनी बड़ी राशि जुर्माने के तौर पर देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा. कई बार संकेत देने के लिए भी ऐसे सख्त कदमों का ऐलान करना पड़ता है ताकि लोगों में कानून का डर पैदा हो और वे सतर्क रहें.

Congress MLA Harshvardhan Chauhan News, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान न्यूज
कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन चौहान
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:32 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते केस और मास्क लगाने में ढिलाई को लेकर एक रोचक वाक्या हुआ. कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन चौहान ने बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में ये कहकर सबको हंसा दिया कि सीएम जयराम ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष का भी मास्क न लगाने को लेकर पांच हजार रुपए का चालान किया जाए.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कोरोना पर केंद्रित एक बयान दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के वक्तव्य के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पांच हजार रुपए का जुर्माना बहुत अधिक है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि इतनी बड़ी राशि जुर्माने के तौर पर देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा. कई बार संकेत देने के लिए भी ऐसे सख्त कदमों का ऐलान करना पड़ता है ताकि लोगों में कानून का डर पैदा हो और वे सतर्क रहें.

'अंग्रेजी में कहा-वाइस एंड वर्चयू स्टाट्र्स फ्रॉम टॉप'

इसी बीच, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान खड़े हुए और कहने लगे कि क्या सदन के भीतर मास्क न पहनने की छूट है? जब मास्क न पहनने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना है तो क्यों न सीएम जयराम ठाकुर पर जुर्माना लगाया जाए? साथ ही नेता प्रतिपक्ष का भी चालान किया जाए क्योंकि ये बिना मास्क के सदन में बैठे हैं. यह सुनते ही सदन में हंसी गूंज गई. उन्होंने अंग्रेजी में कहा-वाइस एंड वर्चयू स्टाट्र्स फ्रॉम टॉप.

सतर्क रहने की जरूरत

इस पर जब सदन में सदस्यों ने ये कहा कि आपने भी मास्क नहीं पहना है तो हर्षवर्धन हंसते हुए कहने लगे कि उन्होंने बोलने के लिए मास्क उतारा है. खैर, इस हल्के-फुल्के माहौल के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. हिमाचल में एक्टिव केस शनिवार को 1200 के करीब हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

शिमला: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते केस और मास्क लगाने में ढिलाई को लेकर एक रोचक वाक्या हुआ. कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन चौहान ने बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में ये कहकर सबको हंसा दिया कि सीएम जयराम ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष का भी मास्क न लगाने को लेकर पांच हजार रुपए का चालान किया जाए.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कोरोना पर केंद्रित एक बयान दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के वक्तव्य के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पांच हजार रुपए का जुर्माना बहुत अधिक है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि इतनी बड़ी राशि जुर्माने के तौर पर देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा. कई बार संकेत देने के लिए भी ऐसे सख्त कदमों का ऐलान करना पड़ता है ताकि लोगों में कानून का डर पैदा हो और वे सतर्क रहें.

'अंग्रेजी में कहा-वाइस एंड वर्चयू स्टाट्र्स फ्रॉम टॉप'

इसी बीच, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान खड़े हुए और कहने लगे कि क्या सदन के भीतर मास्क न पहनने की छूट है? जब मास्क न पहनने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना है तो क्यों न सीएम जयराम ठाकुर पर जुर्माना लगाया जाए? साथ ही नेता प्रतिपक्ष का भी चालान किया जाए क्योंकि ये बिना मास्क के सदन में बैठे हैं. यह सुनते ही सदन में हंसी गूंज गई. उन्होंने अंग्रेजी में कहा-वाइस एंड वर्चयू स्टाट्र्स फ्रॉम टॉप.

सतर्क रहने की जरूरत

इस पर जब सदन में सदस्यों ने ये कहा कि आपने भी मास्क नहीं पहना है तो हर्षवर्धन हंसते हुए कहने लगे कि उन्होंने बोलने के लिए मास्क उतारा है. खैर, इस हल्के-फुल्के माहौल के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. हिमाचल में एक्टिव केस शनिवार को 1200 के करीब हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.