शिमला: हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. लगातार तीन दिन की छुट्टियों के बाद प्रत्याशी आज अपना नामांकन भर (Nomination in Himachal Pradesh) सकेंगे. हिमाचल में चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद 21 अक्टूबर तक लगातार नामांकन की प्रक्रिया जारी रही. इन पांच दिनों में राज्य में 255 उम्मीदवारों से नामांकन दाखिल किए, जिनमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई(एम) के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. (Last date of Nomination in Himachal).
इसके बाद 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन नामांकन नहीं हो सके. वहीं, रविवार और सोमवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण भी कोई नामांकन दाखिल नहीं हो पाया. ऐसे में अब 25 अक्टूबर का दिन यानी का दिन नामांकन के लिए रह गया है. आज वे प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे जो किसी कारणवश नहीं कर पाए थे. वहीं, नामांकन की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा (Withdrawal of Nomination in Himachal) सकेंगे.
12 नवंबर को हिमाचल की 68 सीटों पर होंगे चुनाव: हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में वोट डाले (Himachal election Date) जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 के लिए मतदान होना है, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार के चुनाव में कुल 55,74,793 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 55,07,261 सामान्य और 67,532 सर्विस वोटर (Total voters in Himachal) हैं. जबकि प्रदेश में 28,46,201 पुरुष मतदाता और 27,28,555 महिला मतदाता हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (Himachal Assembly election 2022).
ये भी पढे़ं: HP Election 2022: हिमाचल में दशकों से परिवर्तन का रिवाज, आंकड़ों में जानें इतिहास