ETV Bharat / state

अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूलों के छात्र, स्कूलों में स्थापित होंगी लैंग्वेज लैब - अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल विकसित करना

हिमाचल के सभी स्कूलों में छात्रों को अंग्रेजी भाषा की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए लैंग्वेज लैब स्थापित किए जाएंगे. 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब्स में सफलता के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया.

Language labs will be set up in all schools of Himachal
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 9:05 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में भी छात्र अब कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों की तरह इंग्लिश बोलेंगे. इसके लिए प्रदेश के 36 स्कूलों में की तर्ज पर सभी स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली जाएगी. पहले जहां प्रदेश के मात्र 36 स्कूलों में ही लैंग्वेज लैब्स को स्थापित किया गया था.

वहीं, अब इनकी सफलता के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि हर स्कूल में लैंग्वेज लैब्स को स्थापित किया जाएगा. लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा और सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा.

वीडियो.

सरकारी स्कूलों में लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों में अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल विकसित करना है. सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सकें और उनका मुकाबला कर सकें. इसी उद्देश्य से लैंग्वेज लैब खोलने की योजना सरकार ने अपने पिछले बजट में शामिल की थी. सर्व शिक्षा अभियान इस कार्य को स्कूलों में पूरा कर रहा है.

निर्देशक आशीष कोहली का कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली है. जिससे छात्रों के इंग्लिश सपकिंग स्किल में सुधार हुआ है. इसी के तर्ज पर अन्य सभी स्कूलों में लैब स्थापित की जाएगी. प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की गई है.

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में भी छात्र अब कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों की तरह इंग्लिश बोलेंगे. इसके लिए प्रदेश के 36 स्कूलों में की तर्ज पर सभी स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली जाएगी. पहले जहां प्रदेश के मात्र 36 स्कूलों में ही लैंग्वेज लैब्स को स्थापित किया गया था.

वहीं, अब इनकी सफलता के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि हर स्कूल में लैंग्वेज लैब्स को स्थापित किया जाएगा. लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा और सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा.

वीडियो.

सरकारी स्कूलों में लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों में अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल विकसित करना है. सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सकें और उनका मुकाबला कर सकें. इसी उद्देश्य से लैंग्वेज लैब खोलने की योजना सरकार ने अपने पिछले बजट में शामिल की थी. सर्व शिक्षा अभियान इस कार्य को स्कूलों में पूरा कर रहा है.

निर्देशक आशीष कोहली का कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली है. जिससे छात्रों के इंग्लिश सपकिंग स्किल में सुधार हुआ है. इसी के तर्ज पर अन्य सभी स्कूलों में लैब स्थापित की जाएगी. प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की गई है.

Intro:प्रदेश के स्कूलों में अब छात्र भी कॉन्वेंट स्कूलों के छात्रों की तरह फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे। इसके लिए प्रदेश के 36 स्कूलों में की तर्ज पर ही सभी स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली जाएगी। पहले जहां प्रदेश के मात्र 36 स्कूलों में ही इन लैंग्वेज लैब्स को स्थापित किया गया था तो वहीं अब इनके सफल होने के बाद शिक्षा विभाग ने यह फ़ैसला लिया है कि अब इन लैंग्वेज लैब्स को हर एक स्कूल में स्थापित किया जाए। हर एक स्कूल में यह लैब्स बनने से छात्रों को अंग्रेजी भाषा को सीखने में मदद मिलेंगी।


Body:इन लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा ओर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। सरकार का प्रेदश के सरकारी स्कूलों में इन लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि सरकारी स्कूलों में भी छात्रो में अंग्रेजी के सॉफ्ट स्किल सही तरीके से विकसित हो सकें। सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सके और उनका मुकाबला कर सके। इसी उद्देश्य से लैंग्वेज लैब खोलने की योजना सरकार ने अपने पिछले बजट में शामिल की थी।


Conclusion:सर्व शिक्षा अभियान के इस कार्य को स्कूलों में पूरा कर रहा है। निदेशक आशीष कोहली का मामले को लेकर कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली है जिससे छात्रों के इंग्लिश सपकिंग सिकल्स में सुधार हुआ है। अब इसी की तर्ज पर अन्य सभी स्कूलों में यह लैब स्थापित की जाएगी।
प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की गई है उसमें जिला शिमला में लालपानी, बालूगंज, क्यार कोटि,केलवी,जिला बिलासपुर में दसलेहड़ा, घुमारवीं, बंदला, जिला चंबा में भरमौर, हिमगिरि, किहार, जिला हमीरपुर में बड़सर,बीड बघेरा,हमीरपुर, जिला कांगड़ा में जसूर,ज्वालामुखी, रेहन,देहन, दारंग, जमानबाद,जिला किन्नौर में उरनी, जिला कुल्लू में मोहल,फोजल, लुहरी,जिला मंडी में करसोग, बागा चनोगी, भुगरोटू, गडागुसाई, जिला सिरमौर में बासनी, मोगीनन्द, बकरास, जिला सोलन में भोजनगर,सायरी,बथलांग ओर जिला ऊना मद बढेरा, कुठरकला,अंदौरा स्कूल शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.