शिमला: राजधानी शिमला के शनान क्षेत्र में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके चलते ढली बाईपास पूरी तरह से बंद हो गया है. लैंडस्लाइड से लोगों के घरों और बिल्डिंगों पर भारी मलबा और चट्टानें आ गई हैं. लोगों को घरों से निराल दिया गया है. मलबे की चपेट में कई गाड़ियां आ गई हैं. सड़क पर खड़ी गाड़ियों को मलबा अपने साथ बहा ले गया. जो घर सड़क से नीचे की ओर बने हैं उनकी छतों पर गाड़ियां जा पहुंची हैं और लटक गई हैं.
बता दें कि शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में करीब चार घर भी आ गए हैं. जिन्हें खाली करवा दिया गया है. वहीं, सड़क पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं, नवबहार में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. यहां भारी मात्रा में मलबा बाय पास सड़क पर आ गया है. वहीं, लगभग 50 से ज्यादा पेड़ खिसक कर नाले में पहुंचे हैं.
गनीमत ये रही कि पानी और मलबा नाले की तरफ डायवर्ट हो गया अन्यथा काफी मच सकती थी. घटनास्थल से मलबा और नाले से पेड़ों को SDRF निकालने में लगी है. बताया जा रहा है कि नवबहार के पास से बादल फटने के चलते यह मलबा नीचे आया है. इसके अलावा शिमला के अलग-अलग क्षेत्र में तबाही देखने को मिल रही है. कनलोग के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ जिसकी चपेट में ट्रक आ गया है और यहां पर सड़क पर काफी ज्यादा मलबा और पेड़ आ गए हैं. जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. मलबा आने से दो भवनों को खतरा पैदा हो गया है और लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: अगले 24 घंटे ये जिले रहें सावधान !, भारी आफत बरसेगी, रेड अलर्ट जारी