ETV Bharat / state

लालसा-बाहलीधार सड़क की पासिंग का काम पूरा, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ: रामपुर भाजपा - PWD news himachal

रामपुर की लालसा बाहलीधार सड़क की पासिंग का काम पूरा हो गया है. रामपुर भाजपा ने इस सड़क के पास होने पर खुशी व्यक्त की है. इस सड़क के अन्य कार्य को पूरा करने के लिए रामपुर भाजपा जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर बजट की मांग करेगी.

LALSA BHALIDHAR Road passing work completed
लालसा बाहलीधार सड़क की पासिंग का काम पूरा
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:04 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल की लालसा बाहलीधार सड़क की पासिंग का काम पूरा हो गया है. लालसा बाहलीधार सडक़ की पांसिग पर रामपुर भाजपा ने खुशी जताई है. यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता भाजपा मण्डल रामपुर राममूर्ति चौहान ने बताया कि अब साल भर रामपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्राईकोटी माता के दर्शन हो पाएगें. इस सडक़ के बनने से करीब पांच पंचायतों को सीधा फायदा होगा.

राममूर्ति चौहान ने कहा कि रामपुर भाजपा इस सड़क के अन्य कार्य को पूरा करने के लिए जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर बजट की मांग करेगी. ताकि इस सड़क को जल्द पक्का किया जा सकॉ. इस सड़क की पांसिग में भाजपा मंडल के अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर, सराहन जिला परिषद् के भाजपा प्रभारी सतेंद्र सिंह मिल्लर विशेष रूप से मौजूद रहे. भाजपा मंडल ने कहा कि लालसा बाहलीधार सड़क की पांसिग एसडीएम सुरेंद्र मोहन, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव सोबती की मौजूदगी में पूरी हुई.

भाजपा मंडल के अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर ने कहा कि लालसा बाहलीधार सड़क व बाहलीधार-पनोली-डंसा सड़क से हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा. वहीं, बाहलीधार सड़क न केवल यहां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ को पूरे साल जोड़े रखेगी बल्कि इस सड़क के खुल जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अब श्राईकोटी मंदिर को जाने के लिए वाया तकलेच व दारनधाटी होकर जाना पड़ता था. यह दोनों ही सड़क बर्फबारी में बंद हो जाती थी, लेकिन इस सड़क के बन जाने से न केवल माता के दर्शन हो पाएगें बल्कि देवठी, मुनिश, कूहल पंचायतों के दर्जनों गांव भी लाभान्वित होंगे.

भीमसैन ठाकुर ने कहा कि पेई शिंगराल सड़क की पांसिग भी सफल रही है. जिस पर भाजपा ने खुशी व्यक्त की है. रामपुर भाजपा ने कहा कि इस सड़क के पास होने से अब वर्षों से सड़क की राह ताक रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने कोरोना काल में भी क्षेत्र के विकास कार्यों को जारी रखा. यही कारण है कि आज रामपुर में तीन सड़कों पर अब जल्द बस दौड़ेगी.

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल की लालसा बाहलीधार सड़क की पासिंग का काम पूरा हो गया है. लालसा बाहलीधार सडक़ की पांसिग पर रामपुर भाजपा ने खुशी जताई है. यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता भाजपा मण्डल रामपुर राममूर्ति चौहान ने बताया कि अब साल भर रामपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्राईकोटी माता के दर्शन हो पाएगें. इस सडक़ के बनने से करीब पांच पंचायतों को सीधा फायदा होगा.

राममूर्ति चौहान ने कहा कि रामपुर भाजपा इस सड़क के अन्य कार्य को पूरा करने के लिए जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर बजट की मांग करेगी. ताकि इस सड़क को जल्द पक्का किया जा सकॉ. इस सड़क की पांसिग में भाजपा मंडल के अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर, सराहन जिला परिषद् के भाजपा प्रभारी सतेंद्र सिंह मिल्लर विशेष रूप से मौजूद रहे. भाजपा मंडल ने कहा कि लालसा बाहलीधार सड़क की पांसिग एसडीएम सुरेंद्र मोहन, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव सोबती की मौजूदगी में पूरी हुई.

भाजपा मंडल के अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर ने कहा कि लालसा बाहलीधार सड़क व बाहलीधार-पनोली-डंसा सड़क से हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा. वहीं, बाहलीधार सड़क न केवल यहां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ को पूरे साल जोड़े रखेगी बल्कि इस सड़क के खुल जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अब श्राईकोटी मंदिर को जाने के लिए वाया तकलेच व दारनधाटी होकर जाना पड़ता था. यह दोनों ही सड़क बर्फबारी में बंद हो जाती थी, लेकिन इस सड़क के बन जाने से न केवल माता के दर्शन हो पाएगें बल्कि देवठी, मुनिश, कूहल पंचायतों के दर्जनों गांव भी लाभान्वित होंगे.

भीमसैन ठाकुर ने कहा कि पेई शिंगराल सड़क की पांसिग भी सफल रही है. जिस पर भाजपा ने खुशी व्यक्त की है. रामपुर भाजपा ने कहा कि इस सड़क के पास होने से अब वर्षों से सड़क की राह ताक रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने कोरोना काल में भी क्षेत्र के विकास कार्यों को जारी रखा. यही कारण है कि आज रामपुर में तीन सड़कों पर अब जल्द बस दौड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.