शिमला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा का यह बयान कि राहुल गांधी देश विरोधी टूल किट का हिस्सा है, आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता, कांग्रेस के नेताओं को बार-बार राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं. लेकिन जेपी नड्डा यह बताए कि देश की आजादी में भाजपा विचारधारा से संबंधित नेताओं का क्या रोल रहा है. यही नहीं आजादी के बाद अगर किसी भाजपा नेता ने देश के लिए कोई बलिदान दिया है तो उसके बारे में भी वह बताए.
'कांग्रेस नेताओं ने आजादी के लिए दिया बलिदान': कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि भाजपा के नेता उस कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं, जिसका देश की आजादी में अहम योगदान रहा है. आजादी के बाद भी इसके नेताओं ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस और इसके नेताओं, खासकर राहुल गांधी के परिवार का योगदान किसी से नहीं छुपा है. राहुल गांधी की दादी स्व. इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया. इसी तरह उनके पिता स्व. राजीव गांधी ने भी देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया है.
'भाजपा से संबंधित विचारधारा के नेताओं का आजादी में योगदान नहीं': जबकि भाजपा से संबंधित विचारधारा के नेताओं का देश की आजादी में कोई भी योगदान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा हालांकि तब नहीं थी लेकिन इससे संबंधित विचारधारा के नेता तब थे. ऐसे में भाजपा अध्यक्ष और इनके नेताओं को बताना चाहिए कि देश की आजादी में इनकी विचारधारा से संबंधित नेताओं का क्या योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी अगर भाजपा के नेताओं ने इस देश के लिए खून का एक कतरा भी बहाया हो वो बताए.
'हिंडनबर्ग रिपोर्ट से ध्यान बटाने के लिए भाजपा कर रही प्रयास': कांग्रेस नेता ने कहा है कि भाजपा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को झेल रहे अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकियों से देश का ध्यान बंटाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद हुए खुलासे से केंद्र की भाजपा सरकार की चूलें हिल चुकी है. विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति से इसकी जांच करवाने की लगातार मांग कर रहा है लेकिन सरकार इस जांच से भाग रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस जांच से इसलिए बचना चाहती है क्योंकि पीएम मोदी और अडानी की नजदीकी जग जाहिर है और वह इससे ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी पर हमला कर रही है.
संसद में राहुल गांधी को बोलने से रोका जा रहा: कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लंदन वाले बयान पर राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोका जा रहा है. राहुल गांधी लोकसभा में अपना स्पष्टीकरण देना चाह रहे हैं लेकिन उनको इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है.
ये भी पढ़ें: शराब के ठेके भरेंगे सुखविंदर सरकार का खजाना, इस बार करीब 2400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य