शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लोगों की सहायता के लिए हिमाचल कांग्रेस आपदा प्रबंधन सेल का गठन किया है. जहां कोरोना प्रभावितों की ब्लॉक स्तर पर मदद की जा रही है. वहीं, कांग्रेस के आपदा राहत कोष में कांग्रेस नेताओं द्वारा अंशदान किया जा रहा है.
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से स्वेच्छा से अंशदान करने की अपील की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस के सरकार के साथ खड़ी है और पूरा सहयोग कर रही है. कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने आपदा प्रबंधन सेल का गठन किया है.
इसमें एकत्रित होने वाली राशि को कांग्रेस सरकार को सौंपेगी जिससे कोरोना प्रभावितों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के चलते खास कर मजूदर और दिहाड़ीदार कमा नहीं पा रहे हैं. सरकार को यह तय करना चाहिए कि कोई भी इस दौरान भूखा न रहे और उन्हें खाना मुहैया करवाया जाना चाहिए.
बता दें कि कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए कांग्रेस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी कोरोना से प्रभावित किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकता है. उस क्षेत्र के कांग्रेस नेता उनकी मदद कर रहे है.
पढ़ेंः चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी