शिमला: हिमाचल में जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती में 47 बाहरी राज्यों के लोगों की भर्तियों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और प्रदेश की जयराम सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरिया बांटने में लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश कर्मचारी आयोग पर निशाना साधा और कहा कि जेई इलेक्ट्रिकल के 222 पदों की भर्ती में 47 बाहरी राज्यों के लोगों की नियुक्ति की गई और बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देना फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने चयन प्रक्रिया की पूरी जांच करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद सचिवालय में बाहरी राज्यों के लोगों को तृतीय श्रेणी के पदों पर नौकरी नहीं देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जयराम सरकार प्रदेश के हितों से खिलवाड़ कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बार्दस्त नहीं किया जाएगा. सरकार चोर दरवाजे से सरकारी नौकरियां दे रही है और नियमों व कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है. कांग्रेस इसको लेकर चुप बैठने वाली नहीं है और इसके खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा करेगी.
इसके अलावा कुलदीप राठौर ने एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग करते हुए कहा कि ये शिक्षक आठ सालों से दूरदराज कके क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सरकार को अमानवीय आधार पर इनकी योग्यता के तहत नियमित किया जाना चाहिए.
पढ़ें: ऑनलाइन क्लास में छात्राओं को भेजे अश्लील संदेश, साइबर विभाग ने आरोपी छात्रों का किया पर्दाफाश