शिमलाः देश में आसमान छू रहे प्याज के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. राजधानी शिमला में प्याज सौ रुपए किलो तक पहुंच गया है. प्याज की बढ़ रही कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण पाने में मोदी सरकार को असफल करार दिया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार मुनाफा खोरों पर कार्रवाई से कतरा रही है. जिससे प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदेश में भी लोगों को मंहगा प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. राजधानी में प्याज सौ रुपए किलो पहुंच गया है.
पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि देश मे लगातार गिरती विकास दर देश के लिए गंभीर चिंता बनी हुई है. पीएम मोदी और वित्त मंत्री की गलत नीतियों ने देश को ऐसे चौराहे पक खड़ा कर दिया है, जहां मंहगाई और बेरोजगारी से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
मंहगाई की मार से सभी वर्ग परेशान हो गए हैं और केंद्र सरकार ने इसको लेकर आंखें मूंद ली हैं. देश के आर्थिक हालात बद से बदतर हो रहे हैं और ऐसे ही हालात रहे तो देश मे आर्थिक आपातकाल भी घोषित करना पड़ सकता है.
राठौर ने कहा कि देश के किसानों को अपने उत्पादों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं और दूसरी तरफ मुनाफाखोर पैसे कमा रहे हैं.