भिवानी/शिमला: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. बीएमसी की कार्रवाई के बाद देशभर में कंगना के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गए हैं, सबसे बड़ी बात हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश बीजेपी ने खुले तौर पर कंगना का समर्थन किया है. इस मामले में देश भर में महारष्ट्र सरकार के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया. समाज के लोगों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मकान तोड़कर बहुत गलत किया है. इसका जवाब महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे को देना पड़ेगा.
संगठन के नेता अमृत सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ऊपर दबाव बनाया. क्योंकि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या मामले को उजागर करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना रनौत का मकान गैर कानूनी ढंग से तोड़ा है.
वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना के मकान को गलत नीयत से तोड़ा है. महाराष्ट्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. ओमबीर सिंह ने समस्त समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी कंगना के साथ खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार कंगना की आवाज को दबा रही है, पूरा हिमाचल एकजुट: सुरेश कश्यप