ETV Bharat / state

एक्सपायरी राशन देने पर खाद्य विभाग सख्त, मिलावटी राशन देने पर भी होगी कार्रवाई - डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा

जिला किन्नौर में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हुआ है और अब सभी राशन डिपुओं में अगर कोई भी एक्सपायरी सामान बेचा गया तो राशन सप्लायर और राशन डिपो संचालक पर भी गाज गिर सकती है.

kinnaur DFSC said  action
kinnaur DFSC said action
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:31 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हुआ है और अब सभी राशन डिपुओं में अगर कोई भी एक्सपायरी सामान बेचा गया तो राशन सप्लायर और राशन डिपो संचालक पर भी गाज गिर सकती है.

इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियों के चलते छह महीने का सरकारी राशन एक साथ दिया जा रहा है और ऐसे में कोई अनियमितता बरती गयी तो विभाग कार्रवाई करेगा.

शैलेश हितेषी ने कहा कि कई बार राशन ले जाते हुए कार्ड धारक को पता नहीं चलता कि सामान और राशन एक्सपायर हो चुका है. ऐसे में खाद्य पदार्थों से नुकसान भी हो सकता है. इसी को देखते हुए डीएफएससी विभाग द्वारा इस बार सख्ती बरती गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर डिपो के राशन में मिलावट या एक्सपायरी तारीख के सामान दिया जाए या किसी व्यक्ति को कोटा का पूरा राशन नहीं मिल रहा तो डीएफएससी कार्यालय में सम्पर्क करें.


ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हुआ है और अब सभी राशन डिपुओं में अगर कोई भी एक्सपायरी सामान बेचा गया तो राशन सप्लायर और राशन डिपो संचालक पर भी गाज गिर सकती है.

इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियों के चलते छह महीने का सरकारी राशन एक साथ दिया जा रहा है और ऐसे में कोई अनियमितता बरती गयी तो विभाग कार्रवाई करेगा.

शैलेश हितेषी ने कहा कि कई बार राशन ले जाते हुए कार्ड धारक को पता नहीं चलता कि सामान और राशन एक्सपायर हो चुका है. ऐसे में खाद्य पदार्थों से नुकसान भी हो सकता है. इसी को देखते हुए डीएफएससी विभाग द्वारा इस बार सख्ती बरती गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर डिपो के राशन में मिलावट या एक्सपायरी तारीख के सामान दिया जाए या किसी व्यक्ति को कोटा का पूरा राशन नहीं मिल रहा तो डीएफएससी कार्यालय में सम्पर्क करें.


ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

डीएफएससी बोले डिप्पो के राशन में मिलावट आई तो होगी कार्यवाही,राशन में मिलावट और एक्सपायरी तारीख पर सम्बंधित डिप्पो की होगी ज़मानत ज़ब्त ।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हुआ है और अब सभी राशन डिप्पो में यदि कोई भी सामान एक्सपायरी तारीख की बेची गयी तो राशन सप्लायर व राशन डिप्पो कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।




Body:इस बारे में डीएफएससी किंन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किंन्नौर में सर्दियों के चलते छह महीने का सरकारी राशन एक समय दिया जा रहा है और ऐसे में कोई अनियमितता बरती गयी तो विभाग कार्यवाही करेगा उन्होंने कहा कि कई बार राशन ले जाते हुए कार्ड धारक को पता नही चलता कि सामान व राशन की तारीख का समय खत्म हुआ है ऐसे में खाद्य प्रदार्थो से नुकसान भी हो सकता है इसी को देखते हुए डीएफएससी विभाग द्वारा इस बार सख्ती बरती गई है।




Conclusion:उन्होंने कहा कि यदि राशन डिप्पो के राशन में मिलावट या एक्सपायरी तारिख के सामान दिया जाए या किसी व्यक्ति को राशन भरपूर मात्रा में नही मिल रहा तो डीएफएससी कार्यालय में सम्पर्क करें ताकि कार्ड धारक को राशन नही देने पर डिप्पो पर पूछताछ किया जाए और सम्बंधित डिप्पो की सिक्योरिटी भी जब्त होगी।


बाईट--शैलेश हितेषी---डीएफएससी किंन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.