किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हुआ है और अब सभी राशन डिपुओं में अगर कोई भी एक्सपायरी सामान बेचा गया तो राशन सप्लायर और राशन डिपो संचालक पर भी गाज गिर सकती है.
इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियों के चलते छह महीने का सरकारी राशन एक साथ दिया जा रहा है और ऐसे में कोई अनियमितता बरती गयी तो विभाग कार्रवाई करेगा.
शैलेश हितेषी ने कहा कि कई बार राशन ले जाते हुए कार्ड धारक को पता नहीं चलता कि सामान और राशन एक्सपायर हो चुका है. ऐसे में खाद्य पदार्थों से नुकसान भी हो सकता है. इसी को देखते हुए डीएफएससी विभाग द्वारा इस बार सख्ती बरती गई है.
उन्होंने कहा कि अगर डिपो के राशन में मिलावट या एक्सपायरी तारीख के सामान दिया जाए या किसी व्यक्ति को कोटा का पूरा राशन नहीं मिल रहा तो डीएफएससी कार्यालय में सम्पर्क करें.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी