शिमला: आईजीएमसी शिमला में शुरू हुए किडनी ट्रांसप्लांट से मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है. इससे जीने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को नई राह मिली है. आज आईजीएमसी में तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है.
जानकारी के अनुसार मंजीत (47) को दोनों किडनी खराब होने का पता चलने के बाद वो जीने की उम्मीद हार चुका था, लेकिन आइजीएमसी शिमला में किडनी ट्रांसप्लांट का पता लगने पर उसकी पत्नी सीमा (41) ने अपनी किडनी पति को देने की इच्छा जताई.
सीमा की बहन रेणु ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने जीजा मंजीत का चेकअप टांडा में करवाया, जहां उनकी किडनी खराब होने की बात पता चली. इस पर आइजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट करने को कहा गया, जहां चिकित्सक आज किडनी ट्रांसप्लांट कर रहे है.
वहीं मंजीत के रिश्तेदार चंपा ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका दामाद अब ठीक हो जाएंगे. गौरतलब है कि आईजीएमसी शिमला 12 अगस्त को पहला किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: ठियोग की भराना में ग्राम सभा का आयोजन, नशे के साथ पंचायत के विभाजन पर हुई चर्चा