शिमला: खेल प्रतिभाओं को निखाने के लिए असम के गुवाहाटी में चल रही खेलो इंडिया 2020 का समापन हो गया. हिमाचल की झोली में इस बार 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल सात पदक गिरे. अंक तालिका में हिमाचल 26वें स्थान पर रहा है. महाराष्ट्र इस सूची में 78 गोल्ड, 77 सिल्वर और 101 ब्रॉन्ज के साथ 256 मेडल लेकर पहला स्थान झटका. हरियाणा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा है.
इस सूची में तीन राज्य दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप और मेघालय बिना किसी मेडल के अंतिम स्थान पर रहे. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार हिमाचल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. दूसरी खेले इंडिया राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल तीन गोल्ड सहित कुल 11 पदक जीतकर 23वें स्थान पर रहा था.
खेलो इंडिया-2019 में हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाजों का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले साल बॉक्सिंग में हिमाचल को चार मेडल मिले थे. इसमें एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक थे. हलांकि इस बार भी हिमाचल के मुक्केबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें कि खेलो इंडिया का ये तीसरा चरण था. खेल प्रतिभाओं को निखाने के लिए 2018 में खेलो इंडिया की शुरूआत की गई थी.
ये भी पढ़ें: शादी करवाने का झांसा देकर फिर ठगे 80 हजार, नई नवेली दुल्हन फरार