रामपुर: कोरोना संकट के बीच रामपुर उपमंडल के खनेरी अस्पताल को पांच वेंटिलेटर मिल गए हैं. इससे कोरोना की जंग जीतने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुमान नेगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पांच वेटिंलेटर खनेरी अस्पताल को दिए हैं. सभी को अस्पताल में लगाया जाएगा, इससे कोरोना काल के इस दौर में मरीजों को काफी फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को कई बार वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल को वेंटिलेटर मिलने के बाद मरीजों को अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. डॉक्टरों को वेंटिलेटर के इस्तेमाल के लिए पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद ही इनके माध्यम से इलाज शुरू किया जाएगा.
डॉ. गुमान ने बताया कि यह वेंटिलेटर वह नहीं जो आईसीयू में मौजूद होते हैं. यह टेबल वेंटिलेटर हैं जिसका उपयोग सांस लेने में दिक्कत आने पर किया जाता है. आईसीयू में शिफ्ट करना हो उस समय वेंटिलेटर के माध्यम से मरीजों को आसानी से ले जाया जा सकता है.
अस्पतालों में भेजे जा रहे वेंटिलेटर
प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार लगातार अस्पतालों में कोरोना संकट में सुविधा के लिए वेंटिलेटर भेज रही है. राजधानी शिमला सहित कई अन्य जिलों में वेटिंलेटर पहुंचाए गए हैं, ताकि कोरोना संकट के दौरान मरीजों को परेशानी नहीं हो. मरीजों का इलाज तुरंत शुरू हो जाए इसी उद्देश्य से प्रदेश के जिला अस्पतालों सहित उपमंडल के अस्पतालों में जहां आवश्यकता पड़ रही वहां वेंटिलेटर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कुल्लू से चरस तस्कर गिरफ्तार, राज्यस्थान से जुड़े हैं तार