शिमला: हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, लोक गीत देशभर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. हर कोई हिमाचल की सुंदरता का दिवाना है. यहां तक की बाहरी राज्यों में भी देवभूमि हिमाचल के लोक गीत सुनने को मिलते हैं. बॉलीवुड सिंगर्स भी पहाड़ी गीत गाकर हिमाचल के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते है.
हाल ही में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केरल की एक बेटी हरिनंदा ने अपनी सुरीली आवाज में एक हिमाचली गीत गाया था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जिसकी काफी सराहना की थी. हरिनंदा ने अपनी मधुर आवाज में हिमाचली गीत 'अम्मा पूछदी' गाकर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हो रहा है. प्रदेशवासियों के साथ-साथ हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी केरल की बेटी की सराहना की. देवभूमि हिमाचल की तरफ से बटी हरिनंदा के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. यह गर्व का विषय है कि अन्य राज्यों के बच्चे हिमाचली गीतों को तव्वजो दे रहे हैं. इससे हिमाचल का नाम ऊंचा होने के साथ-साथ राज्य की संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है.
ये भी पढे़ं: सरकार आने पर रोहतांग टनल में रखा जाएगा सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर: राजीव शुक्ला