शिमला: कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूर की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया पर लगातार हमलावर नजर आ रही हैं. देश भर में अगल-अलग समुदाय और राजनितिक पार्टियों से जुड़े लोग कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
फिलहाल ताजा मामले में कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत की जुबानी जंग मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. संजय राउत और कंगना के जुबनी हमलों का स्तर अब काफी नीचे गिर गया है. मीडिया में दिए ताजा बयान में संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो जारी शिवसेना सांसद संजय राउत को जवाब दिया है.
कंगना ने कहा कि "संजय जी संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है. संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है. मैं आज़ाद हूँ."
इसके बाद कंगना ने कहा कि इस देश की बेटियों और महिलाओं के साथा क्या कुछ नहीं हो रहा है. बलात्कार से लेकर घरेलू हिंसा, लड़कियों का उनके वर्क प्लेस पर शोषण किया जा रहा है. इन सबके जिम्मेदार हैं, जो आपने मीडिया में दिए बयान के जरिए जो अपनी मानसिकता दर्शाई है. आपने उन सब लोगों को और सशक्त किया है. देश की बेटियां आपको कभी माफ नहीं करेंगी.
-
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
">संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESIसंजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
कंगना ने कहा कि मैंने बहुत बार मुंबई पुलिस की तारीफ की है, लेकिन अगर अब में किसी मामले को लेकर मुंबई पुलिस की निंदा करती हूं, तो यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है. संजय जी मैं आपकी निंदा करती हूं. आप महाराष्ट्र नहीं हैं. आप यह नहीं कह सकते हैं कि मैने महाराष्ट्र की निंदा की है.
यहां कंगना के कहने का मतलब था कि अगर मैं संजय राउत की निंदा करती हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की है. कंगना ने संजय राउत को याद दिलाते हुए कहा कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं. आपके लोगों ने मुझे मारने की बात कही है, तो नौ सितंबर को मुंबई में ही मिलते हैं.
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने अपने एक बयान में मुंबई की मिनी पाकिस्तान से तुलना की थी. जिसके बाद यह बवाल और बढ़ गया. तब से शिवसेना के नेताओं की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब एक बार फिर कंगना ने शिवसेना सांसद संजय राउत के दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है.
पढ़ें: कंगना विवाद: आम आदमी सेना ने संजय राउत का मुंह काला करने की दी धमकी