शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में शनिवार को कंडा जेल का एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी विनोद कुमार मध्य प्रदेश का रहने वाला है. कंडा जेल में बंद ये कैदी एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन था. पुलिसकर्मी कैदी को रामपुर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गए थे.
वापस आते समय कैदी टुटू के पास पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कैदी ने पुलिसकर्मियों से पेशाब करने का बहाना बनाया था. कैदी के फरार होते ही बाजार में कैदी के फरार होने का खूब हो हल्ला हुआ, लेकिन कोई भी कैदी को पकड़ नहीं पाया. कैदी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कैदी की धरपक्कड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि कैदी ने लाइट ग्रीन की टी-शर्ट, क्रीम कलर की फॉर्मल पैंट पहन रखी है. कैदी का रंग सांवला और शरीर पतला. कद 5 फुट 7 इंच है.