शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के न्यू शिमला में रोड शो किया. तीन किलोमीटर के रोड शो में नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. जेपी नड्डा के रोड शो के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों और दुकानों में जाकर भी वोट (JP Nadda road show in Kasumpti) मांगे. नड्डा का रोड शो बीसीएस चौक से शुरू हुआ और न्यू शिमला के सेक्टर 1 में जाकर खत्म हुआ. पूरे रोड शो में ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा के नारों की गूंज रही.
इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों से कहा कि वे 12 नवंबर को अपने हकों के लिए वोट दे. नड्डा ने कहा कि कहा कि केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने चमियाना में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ-साथ शिमला को कैंसर सेंटर दिया. जिससे आज लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के समय में प्रदेश सहित शिमला शहर में अनेकों विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह हिमाचल में विकास जारी रहेगा, जिसके लिए आपको भाजपा को जीताना होगा.
इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज (BJP Candidate from Kasumpti seat) के लिए वोट की अपील भी की. बता दें कि भाजपा ने इस बार शिमला शहरी सीट से सुरेश भारद्वाज का टिकट काटकर उन्हें कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कमजोर रही है. इसलिए पार्टी के बड़े नेताओं का यहां ज्यादा फोकस है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी विधानसभा क्षेत्र के तहत भट्टाकुफर में सुरेश भारद्वाज के पक्ष में रैली कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: HP Election 2022: प्रचार में फ्रंटफूट पर भाजपा, अब तक 80 रैलियां कर चुके हैं BJP के स्टार प्रचारक