शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को आईजीएमसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आईजीएमसी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की. जगत प्रकाश नड्डा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
वीरभद्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नड्डा ने कहा कि माननीय वीरभद्र सिंह का इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक वीरभद्र सिंह ट्रीटमेंट को रिस्पोंड कर रहे हैं. अपने दौरे के बारे में नड्डा ने कहा कि वह हिमाचल में 2 दिन के दौरे पर आए हैं. आज कुल्लू में संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. आईजीएमसी पहुंचे जेपी नड्डा के साथ सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत थी और उन्हें 30 अप्रैल को आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया था. इसके बाद एक बार फिर वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हलांकि अब उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं. इसके साथ ही केंद्र में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर