शिमला/मुंबई: बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना ने बार्ज पी305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिंग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.
वहीं, हिमाचल के निवासी जीवाराम को भी सुरक्षित बचा लिया गया है. जीवाराम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारी टीम में दस लोग थे. हम लोग काफी डरे हुए थे. ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहीं थी, लेकिन समय पर नेवी ने पहुंचकर हम लोगों को बचाया.
'तीन से चार घंटे पानी में फंसे रहे'
हम लोग तीन से चार घंटे पानी में फंसे रहे. हम भगवान भरोसे थे, लेकिन नौसेना ने हमें बचा लिया. जीवाराम ने कहा कि घर वाले खबर सुनकर बहुत चिंतित थे, लेकिन अब घरवालों से भी बात हो गई है.
कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे
बता दें चक्रवात 'तौकते' के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया बुधवार सुबह तक, पी305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं.
हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी
प्रवक्ता ने कहा, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. नौसेना और तटरक्षक बल ने बार्ज जीएएल कन्स्ट्रक्टर में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार तक बचा लिया था.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर को भेजी मेडिकल मदद किट