ETV Bharat / state

JEE Mains Exam: हिमाचल में 11 परीक्षा केंद्रों पर ऑड रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा शुरू

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:41 AM IST

आज देश के साथ-साथ प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेंस की सुबह के सत्र की परीक्षा 9 बजे शुरू हो गई है. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे ऑड रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा शुरू हो गई है और शाम की शिफ्ट में 3 से 6 बजे ईवन रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा होगी.

JEE Main examination
JEE Main examination

शिमला: विपक्ष, छात्रों और छात्र यूनियन के विरोध के बावजूद आज देश के साथ-साथ प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन्स की सुबह के सत्र की परीक्षा 9 बजे शुरू हो गई है. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यह परीक्षा शिमला, सोलन, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही है. परीक्षा सुबह और शाम के दो सत्रों में करवाई जा रही है, जिससे कोविड के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

परीक्षा केंद्रों में ऑड और ईवन रोल नंबर के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा करवाई जा रही है. आज सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे ऑड रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा शुरू हो गई है और शाम की शिफ्ट में 3 से 6 बजे ईवन रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा होगी.

परीक्षा के लिए प्रदेश के बड़े शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है, जहां बड़ी कंप्यूटर लैब हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा केंद्रों में सभी तरह के इंतजाम रखे गए हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र लाने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों में छात्रों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों पर तीन लेयर वाला मास्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस मास्क को लगाकर ही छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

इसके अलावा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में चप्पल, मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहन कर आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. बता दें कि प्रदेश में भी लगातार इस परीक्षा को करवाने को लेकर विरोध जताया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर आज यह परीक्षा करवाई जा रही है.

पढ़ें: HPU ने PG परीक्षा की डेटशीट की जारी, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर कर होंगी परीक्षाएं

शिमला: विपक्ष, छात्रों और छात्र यूनियन के विरोध के बावजूद आज देश के साथ-साथ प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन्स की सुबह के सत्र की परीक्षा 9 बजे शुरू हो गई है. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यह परीक्षा शिमला, सोलन, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही है. परीक्षा सुबह और शाम के दो सत्रों में करवाई जा रही है, जिससे कोविड के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

परीक्षा केंद्रों में ऑड और ईवन रोल नंबर के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा करवाई जा रही है. आज सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे ऑड रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा शुरू हो गई है और शाम की शिफ्ट में 3 से 6 बजे ईवन रोल नंबर वाले छात्रों की परीक्षा होगी.

परीक्षा के लिए प्रदेश के बड़े शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है, जहां बड़ी कंप्यूटर लैब हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा केंद्रों में सभी तरह के इंतजाम रखे गए हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र लाने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों में छात्रों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों पर तीन लेयर वाला मास्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस मास्क को लगाकर ही छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

इसके अलावा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में चप्पल, मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहन कर आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. बता दें कि प्रदेश में भी लगातार इस परीक्षा को करवाने को लेकर विरोध जताया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर आज यह परीक्षा करवाई जा रही है.

पढ़ें: HPU ने PG परीक्षा की डेटशीट की जारी, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर कर होंगी परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.