ETV Bharat / state

राजभवन में मनाया गया जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का स्थापना दिवस, राज्यपाल ने कहा केंद्र ने केंद्र शासित राज्यों के लिए शुरू की कई बड़ी योजनाएं

हिमाचल प्रदेश के राजभवन में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सांस्कृतिक दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि धर्म, जाति और क्षेत्रवाद की संकीर्ण मानसिकता को समाप्त करना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. पढ़ें पूरी खबर.. (J&K foundation day celebrated at Shimla Raj Bhavan)

JAMMU KASHMIR FOUNDATION DAY SHIMLA RAJ BHAVAN
राजभवन में मनाया गया जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का स्थापना दिवस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 10:50 PM IST

शिमला: राजभवन शिमला में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म, जाति और क्षेत्रवाद की संकीर्णता को समाप्त करना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार कर रहा है, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस को हर राज्य में मनाने की एक पहल की गई है. शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मूल निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जन्नत कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 को समाप्त करने के बाद 31 अक्टूबर 2019 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो अलग केंद्र शासित राज्य बने.

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र शासित राज्य की स्थापना से पूर्व कश्मीर की जनता व जन-जीवन पूर्णतया अस्त-व्यस्त था. वर्ष 2019 के बाद जम्मू और कश्मीर में केंद्र सरकार की मदद से अनेक नई और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरी हुई हैं. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिससे ये दोनों राज्य अब खुशहाली और समृद्धि की ओर अग्रसर हैं. राज्यपाल ने कहा कि अब लद्दाख में विकास को गति मिल रही है. बीते सालों में इस राज्य में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बेमिसाल प्रगति हुई है. देश का सीमावर्ती राज्य होने के नाते सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों और टनलों का निर्माण किया गया है.

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस राज्य में धार्मिक कट्टरपंथियों के भय से आम जनजीवन भय, निराशा और अवसाद के कारण त्रस्त था, वहां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में विकास और समृद्धि को बढ़ावा मिला है. अब युवाओं के लिए राज्य में रोजगार के कई अवसर पैदा किए गए हैं. पर्यटकों के आवागमन से भी स्थानीय लोगों की आर्थिकी में वृद्धि हुई है.

बता दें कि कार्यक्रम में लद्दाख के सांस्कृतिक दल को उनके मनमोहक प्रस्तुति के लिए 51 हजार रूपए प्रदान किए. इस दौरान कश्मीर के नागरिक शुभदीप सिंह ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने से अपने परिवार और स्थानीय मुस्लिम परिवारों के साथ घटित मर्मस्पर्शी घटनाएं साझा कीं. राज्यपाल ने उपस्थित जन समूह और राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल और लेडी गर्वनर जानकी शुक्ल ने दोनो राज्यों के उपस्थित निवासियों को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने शशांक मणि की पुस्तक 'मिडिल ऑफ डायमंड इंडिया' का किया विमोचन

शिमला: राजभवन शिमला में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म, जाति और क्षेत्रवाद की संकीर्णता को समाप्त करना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार कर रहा है, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस को हर राज्य में मनाने की एक पहल की गई है. शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मूल निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जन्नत कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 को समाप्त करने के बाद 31 अक्टूबर 2019 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो अलग केंद्र शासित राज्य बने.

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र शासित राज्य की स्थापना से पूर्व कश्मीर की जनता व जन-जीवन पूर्णतया अस्त-व्यस्त था. वर्ष 2019 के बाद जम्मू और कश्मीर में केंद्र सरकार की मदद से अनेक नई और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरी हुई हैं. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिससे ये दोनों राज्य अब खुशहाली और समृद्धि की ओर अग्रसर हैं. राज्यपाल ने कहा कि अब लद्दाख में विकास को गति मिल रही है. बीते सालों में इस राज्य में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बेमिसाल प्रगति हुई है. देश का सीमावर्ती राज्य होने के नाते सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों और टनलों का निर्माण किया गया है.

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस राज्य में धार्मिक कट्टरपंथियों के भय से आम जनजीवन भय, निराशा और अवसाद के कारण त्रस्त था, वहां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में विकास और समृद्धि को बढ़ावा मिला है. अब युवाओं के लिए राज्य में रोजगार के कई अवसर पैदा किए गए हैं. पर्यटकों के आवागमन से भी स्थानीय लोगों की आर्थिकी में वृद्धि हुई है.

बता दें कि कार्यक्रम में लद्दाख के सांस्कृतिक दल को उनके मनमोहक प्रस्तुति के लिए 51 हजार रूपए प्रदान किए. इस दौरान कश्मीर के नागरिक शुभदीप सिंह ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने से अपने परिवार और स्थानीय मुस्लिम परिवारों के साथ घटित मर्मस्पर्शी घटनाएं साझा कीं. राज्यपाल ने उपस्थित जन समूह और राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल और लेडी गर्वनर जानकी शुक्ल ने दोनो राज्यों के उपस्थित निवासियों को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने शशांक मणि की पुस्तक 'मिडिल ऑफ डायमंड इंडिया' का किया विमोचन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.