शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पर्यटन को लेकर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग को सुधारने की बजाय बिगाड़ने के लिए कदम उठा रही है. आपदा की वजह से हिमाचल में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार को पर्यटन के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रयास करने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ऐसे-ऐसे नियम बना रही है, जिससे प्रदेश के पर्यटन को बहुत नुकसान हो रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा सुक्खू सरकार द्वारा थोपे गए विशेष पथ कर की वजह से पर्यटन कारोबारी हिमाचल की बजाय अन्य राज्यों का रुखकर रहे हैं. आपदा से जूझ रहे प्रदेश के लिए किसी प्रकार से भी यह अच्छी स्थिति नहीं हैं. आपदा की वजह से पर्यटकों ने मानसून सीजन में प्रदेश से किनारा कर लिया था और महीनों पहले हुई एडवांस बुकिंग कैंसिल करवा ली थी. इस समय भी यही स्थिति बन रही है. सर्दी सीजन में भी पर्यटन सेवा से जुड़े कारोबारी सुक्खू सरकार की नीतियों के कारण हिमाचल दूरी बना रहे हैं. इसको लेकर पर्यटन कारोबारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात भी रख भी चुके हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल सरकार ने पर्यटक बसों और टेंपो ट्रैवलर जैसी गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स लगा दिया. इस टैक्स की वजह से हर बस ऑपरेटर को चार से पांच दिन के टूर पर 20 से 25 हजार अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारी हिमाचल की बजाय कश्मीर और अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं. सरकार के इस कदम से न सिर्फ प्रदेश के पर्यटन उद्योग की कमर टूट रही है, बल्कि प्रदेश को हर दिन करोड़ों की राजस्व हानि हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पर्यटन उद्योग से प्रदेश को होने वाली आय बहुत कम रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: क्षेत्रों से नहीं बनते सीएम, मंडी के लिए क्या किया यही बता दें जयराम ठाकुर- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू