ETV Bharat / state

साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली विवाद पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही ये बात... - Jairam Thakur on cm sukhu

Sabri Brothers Qawwali controversy: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू अकबर' को लेकर छिड़े विवाद पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Leader of Opposition Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:47 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू अकबर' को लेकर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वहीं, बीजेपी कांग्रेस सरकार से हिंदुओं से माफी मांगने की बात भी कह रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा कलाकारों के प्रति सम्मान है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली संध्या की शुरुआत देव संस्कृति को सम्मान करते हुए ऐसे कलाकार के माध्यम से की होती जिसे देव संस्कृति का भी सम्मान होता और शुरुआती दौर में इस ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों का गुस्सा इस पर है कि देव संस्कृति का आदर करते हुए संध्या की शुरुआत की गई होती तो अच्छा रहता.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमला साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि भर्ती प्रक्रिया कैसे पूरी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भर्ती प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से पूरे करने की बात कही है, लेकिन इससे युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर देना मामले का सही समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि अब युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के लिए शिमला के चक्कर काटने पड़ेंगे. इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में युवाओं के की सहूलियत के लिए खोला गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्मचारी चयन आयोग में ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मिले होने की बात करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर कौन पेपर बेचने के मामले में सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने की एक बड़ी वजह यह भी रही कि आयोग के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय नियुक्त किए गए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए भी सरकार ने यह फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेपर सीक्रेसी से जुड़ा मामला सचिव के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसमें चेयरमैन की कोई भूमिका नहीं होती. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इसमें उनकी कोई भूमिका पाई जाती है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे और उनके नाम भी सार्वजनिक करे.

सीएम ने तोड़ी परम्परा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिना जानकारी के बयान देते हैं. मंडी शिवरात्रि के दौरान उन्होंने धार्मिक मंच से राजनीतिक भाषण देने का काम किया. यह पहली बार है जब इस परंपरा को तोड़ा गया. इससे पहले न तो कांग्रेस और न ही भाजपा की सरकार में कोई राजनीतिक भाषण दिए गए. उन्होंने कहा कि मंच से उन्होंने मंडी एयरपोर्ट और शिवधाम के लिए बजट न होने की बात कही.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह पता कर लेना चाहिए कि मंडी एयरपोर्ट के लिए 1 हजार करोड़ का बजट रखा गया था और जमीन के अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया था. इसके अलावा शिवधाम का काम तीन अलग-अलग चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 50 करोड़ का टेंडर कर दिया गया था. जब भी बड़े काम किए जाते हैं, उसमें चरणबद्ध तरीके से टेंडर होते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले जानकारी लेनी चाहिए और उसके बाद बयानबाजी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद कार्यालय में पहुंच गए कर्मी, ताला बंदी की वजह से नहीं मिला प्रवेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू अकबर' को लेकर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वहीं, बीजेपी कांग्रेस सरकार से हिंदुओं से माफी मांगने की बात भी कह रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा कलाकारों के प्रति सम्मान है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली संध्या की शुरुआत देव संस्कृति को सम्मान करते हुए ऐसे कलाकार के माध्यम से की होती जिसे देव संस्कृति का भी सम्मान होता और शुरुआती दौर में इस ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों का गुस्सा इस पर है कि देव संस्कृति का आदर करते हुए संध्या की शुरुआत की गई होती तो अच्छा रहता.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमला साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि भर्ती प्रक्रिया कैसे पूरी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भर्ती प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से पूरे करने की बात कही है, लेकिन इससे युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर देना मामले का सही समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि अब युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के लिए शिमला के चक्कर काटने पड़ेंगे. इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में युवाओं के की सहूलियत के लिए खोला गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्मचारी चयन आयोग में ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मिले होने की बात करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर कौन पेपर बेचने के मामले में सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने की एक बड़ी वजह यह भी रही कि आयोग के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय नियुक्त किए गए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए भी सरकार ने यह फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेपर सीक्रेसी से जुड़ा मामला सचिव के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसमें चेयरमैन की कोई भूमिका नहीं होती. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इसमें उनकी कोई भूमिका पाई जाती है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे और उनके नाम भी सार्वजनिक करे.

सीएम ने तोड़ी परम्परा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिना जानकारी के बयान देते हैं. मंडी शिवरात्रि के दौरान उन्होंने धार्मिक मंच से राजनीतिक भाषण देने का काम किया. यह पहली बार है जब इस परंपरा को तोड़ा गया. इससे पहले न तो कांग्रेस और न ही भाजपा की सरकार में कोई राजनीतिक भाषण दिए गए. उन्होंने कहा कि मंच से उन्होंने मंडी एयरपोर्ट और शिवधाम के लिए बजट न होने की बात कही.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह पता कर लेना चाहिए कि मंडी एयरपोर्ट के लिए 1 हजार करोड़ का बजट रखा गया था और जमीन के अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया था. इसके अलावा शिवधाम का काम तीन अलग-अलग चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 50 करोड़ का टेंडर कर दिया गया था. जब भी बड़े काम किए जाते हैं, उसमें चरणबद्ध तरीके से टेंडर होते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले जानकारी लेनी चाहिए और उसके बाद बयानबाजी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद कार्यालय में पहुंच गए कर्मी, ताला बंदी की वजह से नहीं मिला प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.