शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में हुए बिहार चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उप-चुनावों में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी, विकासात्मक और जनहित में कार्यान्वित की जा रही नीतियों के कारण संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की रणनीति का परिणाम है कि बिहार में एक बार फिर मजबूत एनडीए की सरकार स्थापित हुई है. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटका में बड़े बहुमत से चुनाव एवं उप चुनाव जीते हैं.
सीएम ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि आज भी भारत की जनता को बीजेपी नेतृत्व में पूरा विश्वास है कि अगर कोई देश को सही दिशा में ले जा सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अंतरराष्ट्रीय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है और जिस प्रकार से कोविड-19 संकटकाल में उन्होंने काम किया है पूरे विश्व ने उसको सराहा हैं.
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हुआ है और बिहार परिणामों ने उस पर मौहर लगाई है. संकट काल के समय किसान सम्मान निधि का वितरण, महिलाओं के खातों में हर महीने 500 रुपये पहुंचाना, मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हे ,अनाज, राशन घर-घर तक पहुंचाया गया और पूरे भारतवर्ष से सभी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सशक्त नेतृत्व में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक भोजन पहुंचाया, राशन पहुंचाया और मास्क वितरण किए यह ऐतिहासिक काम हुआ है. 2014 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने विश्वास किया यह परिणाम उस सशक्त नेतृत्व के काम पर मौहर है.
इस बिहार चुनाव में मोदी विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी है और लोगों ने बता दिया है कि उनको एनडीए की कार्यप्रणाली पर विश्वास है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को विशेष बधाई दी और कहा कि यह उनकी रणनीति का परिणाम है कि आज बिहार में एक मजबूत सरकार बनी है.