ETV Bharat / state

कांग्रेस 5 राज्यों की चुनाव में दे रही झूठी गारंटियां, हिमाचल से किए गए वादों को नहीं किया पूरा: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur on Congress promises in elections

Jairam Thakur On Congress Promises In Elections: 5 राज्यों में चुनावों को लेकर जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर 5 राज्यों के चुनाव में झूठे वादे करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने चुनाव में जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी गांरटी पूरी नहीं की. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:23 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से जो वादे किए, जो भी चुनावी गारंटिया दी, एक भी पूरी नहीं की. अब देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे चुनावों में इसी तरह गारंटी देकर देश भर में लोगों को ठगना चाह रही है. अब लोग समझ गए हैं, उन्हें बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता है. अब कोई भी कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाला है. आज के सूचना प्रौद्योगिक के युग में कांग्रेस का यह सफेद झूठ ज्यादा टिक नहीं सकता. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल की मातृशक्ति को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की गारंटी दी थी. चुनाव के पहले ही माताओं-बहनों से इसके लिए फर्जी फॉर्म भी भरवा लिए थे, अब चुनाव जीत गए तो कांग्रेस नेता कहते हैं कैसी गारंटी?

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा "कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की तरह चुनावी गारंटियां दे रही है, लेकिन पूरे देश ने हिमाचल से सबक ले लिया है. आज कांग्रेस के नेता मंचों पर ही जनता द्वारा तिरस्कृत किए जा रहे हैं. देश के लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किया गया वादा कहां गया? बड़े से बड़े नेता छोटी-छोटी जनसभाओं में सीना ठोक के सारी गारंटिया तत्काल लागू करने की बात करता था, लेकिन एक साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाया."

जयराम ठाकुर ने कहा एक साल से कम के कार्यकाल में भी आज प्रदेश के हर वर्ग में असंतोष है. इस सरकार के क्रियाकलाप से कोई भी संतुष्ट नहीं है. सरकार के खिलाफ लोगों की इस नाराजगी और असंतोष का प्रमुख कारण है कांग्रेस के झूठे वादे और विकास विरोधी काम. इसी की वजह से हिमाचल प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है. हिमाचल में कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादे की वजह से देश भर में कांग्रेस के चुनावी वादों पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है. इसलिए विधान सभा के चुनावों में हर जगह पर कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है.

ठाकुर ने कहा आज सोशल मीडिया का जमाना है, किसी का झूठ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है. यही कारण है आज हिमाचल कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता प्रदेश में मुंह छिपाए घूम रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनावों कांग्रेस को अपने झूठ का जवाब मिल जाएगा. सरकार हर महीनें हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज ले रही है, लेकिन विकास का एक पत्थर भी नहीं रखा जा रहा. अभी कांग्रेस सरकार को बने हुए 11 महीनें ही हुए हैं और कांग्रेस सरकार ने अब तक 11 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन ले लिया है. इस तरह से ही अगर कांग्रेस चलती रही तो वह प्रदेश को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचा देगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम हो चुका है. सरकार सिर्फ कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. नए काम तो छोड़ दीजिए पुराने काम जो हमारी सरकार में चल रहे थे, वह भी बंद पड़े हैं. 11 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेने के बाद भी सुक्खू सरकार ने विकास का एक भी पत्थर कहीं नहीं रखा है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से जो वादे किए, जो भी चुनावी गारंटिया दी, एक भी पूरी नहीं की. अब देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे चुनावों में इसी तरह गारंटी देकर देश भर में लोगों को ठगना चाह रही है. अब लोग समझ गए हैं, उन्हें बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता है. अब कोई भी कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाला है. आज के सूचना प्रौद्योगिक के युग में कांग्रेस का यह सफेद झूठ ज्यादा टिक नहीं सकता. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल की मातृशक्ति को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की गारंटी दी थी. चुनाव के पहले ही माताओं-बहनों से इसके लिए फर्जी फॉर्म भी भरवा लिए थे, अब चुनाव जीत गए तो कांग्रेस नेता कहते हैं कैसी गारंटी?

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा "कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की तरह चुनावी गारंटियां दे रही है, लेकिन पूरे देश ने हिमाचल से सबक ले लिया है. आज कांग्रेस के नेता मंचों पर ही जनता द्वारा तिरस्कृत किए जा रहे हैं. देश के लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किया गया वादा कहां गया? बड़े से बड़े नेता छोटी-छोटी जनसभाओं में सीना ठोक के सारी गारंटिया तत्काल लागू करने की बात करता था, लेकिन एक साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाया."

जयराम ठाकुर ने कहा एक साल से कम के कार्यकाल में भी आज प्रदेश के हर वर्ग में असंतोष है. इस सरकार के क्रियाकलाप से कोई भी संतुष्ट नहीं है. सरकार के खिलाफ लोगों की इस नाराजगी और असंतोष का प्रमुख कारण है कांग्रेस के झूठे वादे और विकास विरोधी काम. इसी की वजह से हिमाचल प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है. हिमाचल में कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादे की वजह से देश भर में कांग्रेस के चुनावी वादों पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है. इसलिए विधान सभा के चुनावों में हर जगह पर कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है.

ठाकुर ने कहा आज सोशल मीडिया का जमाना है, किसी का झूठ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है. यही कारण है आज हिमाचल कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता प्रदेश में मुंह छिपाए घूम रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनावों कांग्रेस को अपने झूठ का जवाब मिल जाएगा. सरकार हर महीनें हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज ले रही है, लेकिन विकास का एक पत्थर भी नहीं रखा जा रहा. अभी कांग्रेस सरकार को बने हुए 11 महीनें ही हुए हैं और कांग्रेस सरकार ने अब तक 11 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन ले लिया है. इस तरह से ही अगर कांग्रेस चलती रही तो वह प्रदेश को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचा देगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम हो चुका है. सरकार सिर्फ कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. नए काम तो छोड़ दीजिए पुराने काम जो हमारी सरकार में चल रहे थे, वह भी बंद पड़े हैं. 11 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेने के बाद भी सुक्खू सरकार ने विकास का एक भी पत्थर कहीं नहीं रखा है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.