शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के लिए निमंत्रण दिया है.
इसके बाद मुख्यमंत्री 10 से 16 जून तक जर्मनी और नीदरलैंड में रोड शो कर निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनका पहला विदेश दौरा है. उन्होंने कहा कि वे गांव के रहने वाले हैं और पहली बार विदेश जाने का कार्यक्रम बना है, लेकिन वे घूमने के मकसद से विदेश नहीं जा रहे है बल्कि सरकार के प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने का न्योता देने के लिए विदेश जा रहे हैं.
बता दें कि 26 और 27 सितंबर को धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए देश-दुनिया की नामी कंपनियों को लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूचि दिखा रहे हैं. अधिकारियों को भी अब तक के सबसे बड़े आयोजन को सफल बनवाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करने को कहा गया है.
कंपनियों के साथ पहले ही एमओयू हस्ताक्षर हो चुके हैं. उनके निवेश कार्य में प्रगति की निगरानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद देख रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दो बैठकें भी हो चुकी हैं. इन प्रोजेक्ट्स की निगरानी हिम प्रगति के माध्यम से की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः शहर के बीचों-बीच खाली भवन में भीषण अग्निकांड ने खड़े किये सवाल, जांच में जुटा विभाग