शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को दिल्ली में (CM Jairam Delhi Tour)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात (Jairam meet Finance Minister Nirmala Sitharaman)कर राज्य के लिए विशेष आर्थिक सहायता का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने निर्मला सीतारमण से राज्य के लिए पूंजीगत व्यय के संदर्भ में विशेष केंद्रीय सहायता का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए हिमाचल की आर्थिक मदद की जानी चाहिए. उन्होंने मंडी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Mandi Green Field Airport)के लिए भी वित्त मंत्री से विशेष आर्थिक सहायता जारी करने का आग्रह किया.
उल्लेखनीय है कि मंडी में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा. हिमाचल को इसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने हाल ही में नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान किया .इसके लिए हिमाचल सरकार को सालाना 6 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है.
हिमाचल सरकार केंद्र की मदद के बिना आर्थिक गाड़ी को देर तक नहीं खींच सकती. यही कारण है कि केंद्रीय और बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं की हिमाचल को अधिक जरूरत है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को हिमाचल सरकार की आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया और कहा कि राज्य सरकार को खजाने के लिए विभिन्न स्तरों पर केंद्र की मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने हिमाचल की वित्तीय जरूरतों को गंभीरता से सुना और भरपूर मदद का आश्वासन दिया.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से हिमाचल के संदर्भ में स्मार्ट बिजली मीटर, पंप स्टोरेज, राज्य के हाईड्रो प्रोजेक्ट और नई ऊर्जा नीति पर चर्चा की. उन्होंने लंबित ऊर्जा प्रोजेक्टों पर भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से चर्चा की इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को हिमाचल के पावर सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. दोनों केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान दिल्ली में हिमाचल सरकार प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री शुक्रवार को वापस शिमला लौटेंगे.
ये भी पढ़ें :चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान