ETV Bharat / state

3 दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौटी रफ्तार, अगले सीजन में स्नो कटर खरीदेगी जयराम सरकार

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:43 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बर्फबारी के बाद मौजूदा हाल को देखते हुए अगले सीजन में स्नो कटर खरीदने का फैसला लिया है फिलहाल प्रदेश में अभी भी 835 सड़कों पर वाहनों की अवाजाही नहीं हो पा रही है. वहीं, पांच एनएच भी बंद पड़े हैं.

स्नो कटर खरीदेगी जयराम सरकार
Jairam govt will bought snow cutter in next winter

शिमला: भारी बर्फबारी से राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अनेक स्थानों में तीन दिन बीत जाने के बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. प्रदेश में इस कदर जनजीवन प्रभावित होने के बाद अब जाकर प्रदेश सरकार ने स्नो कटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है.

फिलहाल प्रदेश में अभी भी 835 सड़कों पर वाहनों की अवाजाही नहीं हो पा रही है. प्रदेश के पांच एनएच ठप पड़े हैं. राजधानी शिमला समेत ऊपरी शिमला में दूध, ब्रेड और न्यूज पेपर की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

वीडियो
राजधानी शिमला की सड़कों में फिसलन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहाल नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों उपायुक्तों से पर्यटकों और आम जनता को सावधानी से वाहन चलाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है. वहीं, लोगों से बर्फबारी के दौरान सचेत रहने की अपील की गई है.

शिमला: भारी बर्फबारी से राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अनेक स्थानों में तीन दिन बीत जाने के बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. प्रदेश में इस कदर जनजीवन प्रभावित होने के बाद अब जाकर प्रदेश सरकार ने स्नो कटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है.

फिलहाल प्रदेश में अभी भी 835 सड़कों पर वाहनों की अवाजाही नहीं हो पा रही है. प्रदेश के पांच एनएच ठप पड़े हैं. राजधानी शिमला समेत ऊपरी शिमला में दूध, ब्रेड और न्यूज पेपर की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

वीडियो
राजधानी शिमला की सड़कों में फिसलन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहाल नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों उपायुक्तों से पर्यटकों और आम जनता को सावधानी से वाहन चलाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है. वहीं, लोगों से बर्फबारी के दौरान सचेत रहने की अपील की गई है.

Intro:शिमला. भारी बर्फबारी से राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अनेक स्थानों में तीन दिन बीत जाने का बाद भी जनजीवन अस्तव्यस्त है. प्रदेश में इस कदर जनजीवन प्रभावित होने के बाद अब जाकर प्रदेश सरकार ने स्नो कटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगले सीजन से पहले प्रदेश सरकार कम से कम तीन स्थानों शिमला. कुल्लू-मनाली और चंबा के लिए स्नो कटर खरीदेगी.

Body:फिलहाल प्रदेश में अभी भी 835 सड़कों पर वाहनों की अवाजाही नहीं हो पा रही है. प्रदेश के 5 एनएच ठप पड़े हैं राजधानी शिमला सहित उपरी शिमला में दूध, ब्रेड और न्यूज पेपर की सप्लाई नहीं हो पा रही है. राजधानी शिमला की सभी सड़कों में फिसलने के कारण पब्लिक ट्रांस्पोर्ट बहाल नहीं हो पाया है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित सभी प्रमुख सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए, ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर बर्फबारी व फिसलन के कारण यातायात परिचालन में बाधा आती है वहां समुचित मात्रा में मशीने तैनात की जाएं, ताकि यातायात को समयबद्ध बहाल किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में आपूर्ति जल्द-से-जल्द बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संचार सुविधाएं प्रदान करने वाले संस्थानों में निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी दृढ़ प्रयास किए जाएं क्योंकि संचार माध्यम आपदा के बेहतर प्रबन्धन के लिए अति आवश्यक है. जय राम ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.

Conclusion:उन्होंने आवश्यक सुविधाओं की शीघ्र बहाली के लिए सभी विभागों को एक-दूसरे से विभिन्न स्तरों पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान मरीजों व अन्य आपात परिस्थितियों में फंसे लोगों की सहायता के लिए त्वरित आवश्यक कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में उपायुक्तों को पर्यटकों और आम जनता को सावधानी से वाहन चलाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा. उन्होंने लोगों से बर्फबारी के दौरान सचेत रहने तथा सरकार व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.