शिमला: जयराम कैबिनेट ने स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है.
जयराम कैबिनेट के फैसले के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितम्बर, 2020 से खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी. मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के थुनाग स्थित राजकीय वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से वानिकी विषय में बीएससी (ऑनर्स) शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की.
ये भी पढ़ें: आज से मलमास की शुरुआत, 165 साल बाद श्राद्ध और नवरात्रों के बीच आया ये महीना