शिमला: सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं. रविवार को देश व्यापी अभियान के तहत शिमला के तारादेवी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आनंदपुर पंचायत में पौधारोपण किया.
वन विभाग और आईटीबीपी के जवानों ने दो हेक्टेयर भूमि पर करीब 16 सौ देवदार के पौधे रोपे. इस अवसर वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने देशव्यापी वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की और देवदार का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार 12 हजार हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ 20 लाख पौधारोपण करने के लक्ष्य को लेकर चली है. जिसमें आईटीबीपी के जवान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व्यापी अभियान में प्रत्येक संस्थाए, स्कूली बच्चे और आम जन की भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. रविवार को आयोजित वन महोत्सव के उद्देश्य और महत्व की जानकारी देते हुए उन्होंने देश सेवा के साथ जुड़े जवानों का पर्यावरण संतुलन में दिए जा रहे योगदान की भी सराहना की.
बता दें कि बरसात के मौसम में हर साल वन विभाग पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लाखों पौधे लगता है. इस साल भी सरकार द्वारा लक्ष्य तह किया गया है और खाली भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: होली लॉज में लंच के बाद बोले PCC चीफ, हिमाचल में एकजुट है कांग्रेस नहीं कोई गतिरोध