शिमलाः कारगिल विजय दिवस पर हिमाचल के 9 पैरा कमांडो के जवान मेहर सिंह से ETV भारत की खास बातचीत में कारगिल युद्ध की यादें साझा की हैं. मेहर सिंह कारगिल युद्ध के दौरान द्रास सेक्टर में तैनात थे और उन्होंने युद्ध के दौरान कई दुश्मनों को ठिकाने लगाया.
16 जुलाई को दुश्मन के एक बंकर को तबाह करने के बाद मेहर सिंह का पैर दुश्मन द्वारा लगाए गए एक लैंड माइन पर पड़ा और धमाके में उन्होंने अपनी टांग खो दी. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे कारगिल युद्ध के दौरान रात के अंधेरे में कार्रवाई को अंजाम दिया जाता था. राज्य सचिवालय में कार्यरत पूर्व पैरा कमांडो मेहर सिंह आज भी उन पलों को याद कर वो जोश और वही गर्व महसूस करते हैं. कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ पर देखिए ये खास इंटरव्यू.