ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 10 मई को होने वाला इंटरव्यू हुआ स्थगित - Child development project

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के 10 मई को होने वाले इंटरव्यू को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विभाग की ओर से भगवती नगर केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टूटू व चलौंठी केंद्र में सहायिका पद पर इंटरव्यू करवाए जाने थे.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 4:55 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार सुबह 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इसी बीच सरकारी कार्यालयों के बद होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है. बाल विकास परियोजना के तहत 3 पदों पर नियुक्तियां की जानी थी.

10 मई को होना था इंटरव्यू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहासिका पदों के इंटरव्यू 10 मई को आयोजित किए जाने थे. वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के चलते शिमला शहरी के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने 10 मई को होने वाले इंटरव्यू को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है.

आगामी आदेशों तक स्थगित हुए इंटरव्यू

विभाग की ओर से भगवती नगर केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टूटू व चलौंठी केंद्र में सहायिका पद पर इंटरव्यू करवाए जाने थे. फिलहाल आगामी आदेशों तक यह इंटरव्यू स्थगित हो गए हैं. कार्यालय खुलने के बाद ही साक्षात्कार कराने को लेकर शहरी विकास विभाग की और से फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 15 जून तक IGNOU में जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

शिमलाः हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार सुबह 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इसी बीच सरकारी कार्यालयों के बद होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है. बाल विकास परियोजना के तहत 3 पदों पर नियुक्तियां की जानी थी.

10 मई को होना था इंटरव्यू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहासिका पदों के इंटरव्यू 10 मई को आयोजित किए जाने थे. वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के चलते शिमला शहरी के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने 10 मई को होने वाले इंटरव्यू को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है.

आगामी आदेशों तक स्थगित हुए इंटरव्यू

विभाग की ओर से भगवती नगर केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टूटू व चलौंठी केंद्र में सहायिका पद पर इंटरव्यू करवाए जाने थे. फिलहाल आगामी आदेशों तक यह इंटरव्यू स्थगित हो गए हैं. कार्यालय खुलने के बाद ही साक्षात्कार कराने को लेकर शहरी विकास विभाग की और से फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 15 जून तक IGNOU में जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.