ETV Bharat / state

सूक्ष्म तरीके से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय लवी मेला, व्यापार की मिली अनुमति

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का अयोजन इस बार रामपुर में सूक्ष्म स्तर पर ही मनाया जाएगा. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय लवी मेले सूक्ष्म स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा. मेले में आने वाले व्यापारियों को कॉलेज ग्राउंड पाट बंगला में निशुल्क बैठने की अनुमति दी जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:23 PM IST

रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का अयोजन इस बार रामपुर में सूक्ष्म स्तर पर ही किया जाएगा. शनिवार को रामपुर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय लवी मेला सूक्ष्म स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा.

इस मेले में शिमला, किन्नौर, कुल्लू व मंडी जिले के लोग अपने उत्पाद बेचने के लिए आ सकते हैं, जिसमें स्थानीय व साथ लगते जिलों के व्यापारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मेला 11 से 14 नवंबर तक ही आयोजित किया जाएगा. मेले में आने वाले व्यापारियों को कॉलेज ग्राउंड पाट बंगला में निशुल्क बैठने की अनुमती दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम रामपुर ने बताया कि इस मेले में व्यापारी स्थानीय उत्पाद ही बेच पाएंगे. रामपुर उपमंडल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके चलते डीसी के आदेशानुसार मेले का आयोजन सूक्ष्म स्तर पर किया जा रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आजादी के पहले से मनाया जाता है. इस मेले को लेकर दो देशों भारत और तिब्बत के बीच व्यापारिक संधि हुई थी.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय रामपुर लवी मेले का इतिहास 334 साल पुराना है. यह मेला हर तरह के व्यापार के लिए मशहूर है. हर साल लवी मेले में अरबों रुपये का कारोबार होता है. मेले में लोगों को अपनी जरुरत की वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलता है. इस मेले में खासकर ऊनी कपड़े, पीतल के बर्तन, सेब, चिलगोजा और पशम आदि का कारोबार होता है.

पढ़ें: चामुर्ति घोड़े लेने रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के खरीदार, पिन वैली के घोड़ों का इंतजार

रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का अयोजन इस बार रामपुर में सूक्ष्म स्तर पर ही किया जाएगा. शनिवार को रामपुर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय लवी मेला सूक्ष्म स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा.

इस मेले में शिमला, किन्नौर, कुल्लू व मंडी जिले के लोग अपने उत्पाद बेचने के लिए आ सकते हैं, जिसमें स्थानीय व साथ लगते जिलों के व्यापारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मेला 11 से 14 नवंबर तक ही आयोजित किया जाएगा. मेले में आने वाले व्यापारियों को कॉलेज ग्राउंड पाट बंगला में निशुल्क बैठने की अनुमती दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम रामपुर ने बताया कि इस मेले में व्यापारी स्थानीय उत्पाद ही बेच पाएंगे. रामपुर उपमंडल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके चलते डीसी के आदेशानुसार मेले का आयोजन सूक्ष्म स्तर पर किया जा रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आजादी के पहले से मनाया जाता है. इस मेले को लेकर दो देशों भारत और तिब्बत के बीच व्यापारिक संधि हुई थी.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय रामपुर लवी मेले का इतिहास 334 साल पुराना है. यह मेला हर तरह के व्यापार के लिए मशहूर है. हर साल लवी मेले में अरबों रुपये का कारोबार होता है. मेले में लोगों को अपनी जरुरत की वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलता है. इस मेले में खासकर ऊनी कपड़े, पीतल के बर्तन, सेब, चिलगोजा और पशम आदि का कारोबार होता है.

पढ़ें: चामुर्ति घोड़े लेने रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के खरीदार, पिन वैली के घोड़ों का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.