ETV Bharat / state

Industrial Minister Visit Chaupal: चौपाल पर बरसा कुदरत का कहर, 90 करोड़ का हुआ नुकसान, उद्योग मंत्री ने लिया जायजा - हिमाचल आपदा

हिमाचल प्रदेश में आपदा के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हजारों करोड़ों के नुकसान ने प्रदेश सरकार के आगे भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. सभी विधायक और नेता फील्ड में उतरकर लोगों की समस्या जान रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं. (Industrial Minister Visit Chaupal)

Industrial Minister Visit Chaupal.
चौपाल में हुए नुकसान का उद्योग मंत्री ने लिया जायजा.
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 11:27 AM IST

शिमला: इस बार भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में आई बाढ़ और भारी लैंडस्लाइड की घटनाओं से हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र इस आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इसी तरह शिमला जिले में भी बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. शिमला के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. प्रदेश सरकार के मंत्री इन क्षेत्रों का दौरा करके नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

उद्योग मंत्री ने किया चौपाल का दौरा: इसी कड़ी में उद्योग मंत्री एवं जिला शिमला राहत व पुनर्वास समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री ने चौपाल में आपदा से हुए नुकसान और इसके बाद राहत कार्यों की समीक्षा की. हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से हुए नुकसान को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से निजी एवं सरकारी संपत्तियों को लगभग 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा भी मौजूद रहे.

Industrial Minister Visit Chaupal.
उद्योग मंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया चौपाल का दौरा.

चौपाल में 90 करोड़ का नुकसान: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति एवं 25 करोड़ रुपए की निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें से अकेले पीडब्ल्यूडी को लगभग 35 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, 60 पक्के मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इसके अलावा 129 पक्के मकानों को और 58 कच्चे मकान आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, लगभग 80 गौशाला भी यहां क्षतिग्रस्त हुई हैं. मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 2617 बागवानों को नुकसान हुआ है, 2341 हेक्टेयर भूमि को क्षति पहुंची है.

आपदा राहत राशि में किया इजाफा: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों के साथ खड़ी है. प्रदेश सरकार ने आपदा राशि को 12 हजार से 1 लाख रुपए किया है, जिससे लोगों को आपदा की घड़ी में एक सम्मानजनक राशि प्रदान हो सकेगी. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में हर व्यक्ति के हुए नुकसान की सही रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए और संशोधित रिलीफ मैनुअल के हिसाब से लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. जिससे क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में एसडीएम नारायण चौहान ने क्षेत्र में हुए नुकसान का विस्तृत वर्णन किया.

रोहाणा से सैंज तक नुकसान का लिया जायजा: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ जिला शिमला के रोहाणा से लेकर सैंज तक जगह-जगह पर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने जगह-जगह पर सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, घरों, गौशाला एवं अन्य नुकसान का जायजा लिया और इस बारे में अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा की इस मुश्किल घड़ी में लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Sashakt Mahila Rin Yojana: सुक्खू सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की सशक्त महिला ऋण योजना, एक लाख तक मिलेगा कोलैटरल फ्री लोन

शिमला: इस बार भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में आई बाढ़ और भारी लैंडस्लाइड की घटनाओं से हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र इस आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इसी तरह शिमला जिले में भी बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. शिमला के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. प्रदेश सरकार के मंत्री इन क्षेत्रों का दौरा करके नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

उद्योग मंत्री ने किया चौपाल का दौरा: इसी कड़ी में उद्योग मंत्री एवं जिला शिमला राहत व पुनर्वास समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री ने चौपाल में आपदा से हुए नुकसान और इसके बाद राहत कार्यों की समीक्षा की. हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से हुए नुकसान को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से निजी एवं सरकारी संपत्तियों को लगभग 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा भी मौजूद रहे.

Industrial Minister Visit Chaupal.
उद्योग मंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया चौपाल का दौरा.

चौपाल में 90 करोड़ का नुकसान: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति एवं 25 करोड़ रुपए की निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें से अकेले पीडब्ल्यूडी को लगभग 35 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, 60 पक्के मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इसके अलावा 129 पक्के मकानों को और 58 कच्चे मकान आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, लगभग 80 गौशाला भी यहां क्षतिग्रस्त हुई हैं. मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 2617 बागवानों को नुकसान हुआ है, 2341 हेक्टेयर भूमि को क्षति पहुंची है.

आपदा राहत राशि में किया इजाफा: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों के साथ खड़ी है. प्रदेश सरकार ने आपदा राशि को 12 हजार से 1 लाख रुपए किया है, जिससे लोगों को आपदा की घड़ी में एक सम्मानजनक राशि प्रदान हो सकेगी. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में हर व्यक्ति के हुए नुकसान की सही रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए और संशोधित रिलीफ मैनुअल के हिसाब से लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. जिससे क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में एसडीएम नारायण चौहान ने क्षेत्र में हुए नुकसान का विस्तृत वर्णन किया.

रोहाणा से सैंज तक नुकसान का लिया जायजा: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ जिला शिमला के रोहाणा से लेकर सैंज तक जगह-जगह पर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने जगह-जगह पर सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, घरों, गौशाला एवं अन्य नुकसान का जायजा लिया और इस बारे में अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा की इस मुश्किल घड़ी में लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Sashakt Mahila Rin Yojana: सुक्खू सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की सशक्त महिला ऋण योजना, एक लाख तक मिलेगा कोलैटरल फ्री लोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.