शिमला: बीजेपी राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने एक मीडिया समूह द्वारा छापी गई खबर 'संगठन मंत्री राणा बताएंगे किसने उछाला मेरा नाम', को गलत करार दिया है. इंदु गोस्वामी का कहना है कि ये खबर तथ्यों से परे है. उन्होंने कहा कि संगठन मंत्री हमारे आदरणीय हैं. भाजपा का हर नेतृत्व एक है और किसी भी प्रकार का विवाद या बवाल भाजपा के भीतर नहीं है.
इंदु गोस्वामी का कहना है कि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री की अहम भूमिका होती है और समस्त संगठन उनके नेतृत्व में कार्य करता है. भाजपा धरातल पर काम करने वाली पार्टी है और भाजपा के संगठन का कार्य पूरे प्रदेश से लेकर पन्ना प्रमुखों तक खड़ा करने में संगठन मंत्री की अहम भूमिका रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संगठन पूरे देशभर में अपने कार्य के लिए जाना जाता है और एक मजबूत ढांचे के लिए माना जाता है, जिसको खड़ा करने में संगठन मंत्री की बहुत बड़ी भूमिका रही है. इंदु गोस्वामी ने बताया कि संगठन मंत्री और मेरे राजनीतिक एवं परिवारक संबंध मधुर है और विवाद का कोई सवाल ही पैदा नहीम होता.
उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबर बिकुल गलत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बातचीत मीडिया से नहीं हुई है. मुझसे बातचीत में पूछा गया था कि आपका नाम सोशल मीडिया पर चर्चित है और अध्यक्ष पद के लिए सामने आया है तो उसका जवाब देते हुए मैंने कहा कि ये संगठन से पूछना चाहिए.
बीजेपी नेत्री का कहना है कि जिस तरह से इस खबर को समाचार पत्र में पेश किया गया है, वो सरासर गलत है. उन्होंने कहीं भी इस प्रकार की बातचीत नहीं की है. जब पत्रकार ने पूछा कि आप स्वयं अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं या केंद्र से कोई बातचीत हुई है. इसपर पत्रकार को बताया गया कि ये संगठन का विषय है, इसकी पुष्टि केवल संगठन ही कर सकता है और अभी इस प्रकार की कोई भी सूचना मेरे पास नहीं है.