ETV Bharat / state

इंदु गोस्वामी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जताया आभार

राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने 22 जुलाई को ही राज्यसभा सांसद को तौर पर शपथ ली है. ज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाली इंदु गोस्वामी प्रदेश की 9वीं महिला हैं.

Indu Goswami with JP Nadda
जेपी नड्डा के साथ इंदु गोस्वामी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:20 PM IST

शिमला: हिमाचल से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान इंदु गोस्वामी ने राज्यसभा के लिए उनके चुने जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. दोनों नेताओं का संबंध हिमाचल से हैं. ऐसे में हिमाचल के राजनीतिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा भी संभावित है.

राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाली इंदु गोस्वामी प्रदेश की 9वीं महिला हैं. उनसे पहले राजकुमारी अमृत कौर, मोहिंद कौर, सत्यावती डांग, लीला देवी, ऊषा मल्होत्रा, चंद्रेश कुमारी, बिमला कश्यप और विप्लव ठाकुर राज्यसभा सदसय रह चुकी हैं. इनमें से विप्लव ठाकुर और मोहिंद्र कौर 2-2 बार राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं.

इंदु गोस्वामी अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गई थी. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ एबीवीपी ज्वॉइन की. उसके बाद पार्टी के लिए लगातार काम करती रहीं. पार्टी के लिए निष्ठा से काम करते हुए करीब 20 साल तक अपने सफर तय कर अब उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है.

बता दें कि इंदु गोस्वामी का जन्म 12 अप्रैल 1967 को बैजनाथ में हुआ. बैजनाथ में ही प्रारंभिक शिक्षा व कॉलेज की पढ़ाई की. 1988 में उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन की. उसके बाद उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया. 1998 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने पर इंदु गोस्वामी को राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बनाया गया.

वहीं, 2007 में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें महिला सामाजिक न्याय बोर्ड की अध्यक्षा का कार्यभार दिया गया. इंदु गोस्वामी ने 2017 में पालमपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन वह चुनाव हार गई.

ये भी पढ़ें: एसएफटी का चीन के खिलाफ प्रदर्शन, UNHRC में चाइना को वोट न करने की अपील


ये भी पढ़ें: DC मंडी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 5 अधिकारियों के भी लिए गए सैंपल

शिमला: हिमाचल से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान इंदु गोस्वामी ने राज्यसभा के लिए उनके चुने जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. दोनों नेताओं का संबंध हिमाचल से हैं. ऐसे में हिमाचल के राजनीतिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा भी संभावित है.

राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाली इंदु गोस्वामी प्रदेश की 9वीं महिला हैं. उनसे पहले राजकुमारी अमृत कौर, मोहिंद कौर, सत्यावती डांग, लीला देवी, ऊषा मल्होत्रा, चंद्रेश कुमारी, बिमला कश्यप और विप्लव ठाकुर राज्यसभा सदसय रह चुकी हैं. इनमें से विप्लव ठाकुर और मोहिंद्र कौर 2-2 बार राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं.

इंदु गोस्वामी अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गई थी. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ एबीवीपी ज्वॉइन की. उसके बाद पार्टी के लिए लगातार काम करती रहीं. पार्टी के लिए निष्ठा से काम करते हुए करीब 20 साल तक अपने सफर तय कर अब उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है.

बता दें कि इंदु गोस्वामी का जन्म 12 अप्रैल 1967 को बैजनाथ में हुआ. बैजनाथ में ही प्रारंभिक शिक्षा व कॉलेज की पढ़ाई की. 1988 में उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन की. उसके बाद उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया. 1998 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने पर इंदु गोस्वामी को राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बनाया गया.

वहीं, 2007 में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें महिला सामाजिक न्याय बोर्ड की अध्यक्षा का कार्यभार दिया गया. इंदु गोस्वामी ने 2017 में पालमपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन वह चुनाव हार गई.

ये भी पढ़ें: एसएफटी का चीन के खिलाफ प्रदर्शन, UNHRC में चाइना को वोट न करने की अपील


ये भी पढ़ें: DC मंडी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 5 अधिकारियों के भी लिए गए सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.