शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरते जा रहे है. प्रदेशभर में चीन से आ रहे लोगों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. साथ ही चीन से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है.
बता दें कि पूरे प्रदेश में इस बीमारी से बचाव के तौर तरीके पर प्रशासन कोई कमी नही छोड़ना चाहता. ठियोग में भी एसडीएम कृष्ण कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहने के लिए लोगों से अपील की है. वहीं, कुफरी और ठियोग के होटल में आने वाले पर्यटकों पर भी नजर रखी जा रही है.
एसडीएम कृष्ण कुमार का कहना है कि इन दिनों ऊपरी शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, ऐसे में होटल मालिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें पर्यटकों की निगरानी के साथ इस वायरस के बचाव के तौर तरीकों पर भी जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत