ETV Bharat / state

शिमला: योगासन की 33 दिन की ऑनलाइन कार्यशाला शुरू, दृष्टिबाधित व अन्य दिव्यांग भी हिस्सा लेंगे

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की 33 दिवसीय ऑनलाइन समावेशी योगासन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है. वहीं, योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि यह ऑनलाइन कार्यशाला 20 मई से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलेगी. संस्था के फेसबुक पेज पर लाइव समावेशी योगासन कार्यशाला में दिव्यांग विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे.

Himachal Pradesh Yogasan Sports Association, हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ
विनोद योगाचार्य
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की 33 दिवसीय ऑनलाइन समावेशी योगासन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसे जन-जन तक पहुंचा कर ही समाज की सेहत सुधारी जा सकती है.

योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि यह ऑनलाइन कार्यशाला 20 मई से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलेगी. संस्था के फेसबुक पेज पर लाइव समावेशी योगासन कार्यशाला में दिव्यांग विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे. इसके आयोजन में स्वयंसेवी संस्था उमंग फाउंडेशन और न्यू शिमला के सेक्टर 4 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी भी सहयोगी हैं.

वीडियो.

तनाव दूर करने में मददगार

कुलपति का कहना था कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और तनाव दूर करने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने इस कार्यशाला में दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को भी शामिल करने को संस्था की अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सभी प्रकार की गतिविधियां सीमित हो जाने के बावजूद प्रदेश योगासन खेल संघ लोगों में योग के प्रति अभिरुचि बढ़ा रहा है.

योग विश्व को भारत की अनूठी देन

प्रदेश योगासन खेल संघ के चेयरमैन और भारत सरकार के योगदूत के रूप में इंडोनेशिया में नियुक्ति के दौरान 66 देशों में योग का प्रचार प्रसार कर चुके प्रोफेसर जीडी शर्मा ने कहा कि योग विश्व को भारत की अनूठी देन है. उनका कहना था कि विदेशों में योग दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है और उसके कारण भारत के प्राचीन ज्ञान को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है.

भारत सरकार ने भी मान्यता दी

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था राष्ट्रीय योगासन खेल संघ से सम्बद्ध है जिसे भारत सरकार ने भी मान्यता दी है. प्रदेश योगासन खेल संघ ने पहली बार राज्य स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया. संघ योग को घर घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने किया. इस अवसर संघ के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, न्यू शिमला सेक्टर 4 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एनके शर्मा एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअली माध्यम से प्रदेश का जाना हाल, कोरोना पर लिया फीडबैक

शिमला: हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की 33 दिवसीय ऑनलाइन समावेशी योगासन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसे जन-जन तक पहुंचा कर ही समाज की सेहत सुधारी जा सकती है.

योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि यह ऑनलाइन कार्यशाला 20 मई से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक चलेगी. संस्था के फेसबुक पेज पर लाइव समावेशी योगासन कार्यशाला में दिव्यांग विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे. इसके आयोजन में स्वयंसेवी संस्था उमंग फाउंडेशन और न्यू शिमला के सेक्टर 4 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी भी सहयोगी हैं.

वीडियो.

तनाव दूर करने में मददगार

कुलपति का कहना था कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और तनाव दूर करने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने इस कार्यशाला में दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को भी शामिल करने को संस्था की अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सभी प्रकार की गतिविधियां सीमित हो जाने के बावजूद प्रदेश योगासन खेल संघ लोगों में योग के प्रति अभिरुचि बढ़ा रहा है.

योग विश्व को भारत की अनूठी देन

प्रदेश योगासन खेल संघ के चेयरमैन और भारत सरकार के योगदूत के रूप में इंडोनेशिया में नियुक्ति के दौरान 66 देशों में योग का प्रचार प्रसार कर चुके प्रोफेसर जीडी शर्मा ने कहा कि योग विश्व को भारत की अनूठी देन है. उनका कहना था कि विदेशों में योग दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है और उसके कारण भारत के प्राचीन ज्ञान को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है.

भारत सरकार ने भी मान्यता दी

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था राष्ट्रीय योगासन खेल संघ से सम्बद्ध है जिसे भारत सरकार ने भी मान्यता दी है. प्रदेश योगासन खेल संघ ने पहली बार राज्य स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया. संघ योग को घर घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन योगासन खेल संघ के प्रदेश महासचिव विनोद योगाचार्य ने किया. इस अवसर संघ के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, न्यू शिमला सेक्टर 4 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एनके शर्मा एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअली माध्यम से प्रदेश का जाना हाल, कोरोना पर लिया फीडबैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.