शिमलाः उपमण्डल ठियोग के क्यार पंचायत की विधवा महिला सत्या देवी पिछले 15 सालों से एक खंडहरनुमा मकान में रहने को मजबूर थी. उसकी इस हालत पर 15 वर्षों से न तो पंचायत प्रतिनिधियों को दया आई और न ही सरकार व प्रशासन को, लेकिन ईटीवी भारत हिमाचल ने सत्या देवी के हालात को प्रमुखता से उठाया और तब जाकर प्रशासन व सरकार की नींद खुली है.
ईटीवी भारत की खबर का ये असर हुआ कि क्यार पंचायत की इस विधवा महिला को मकान के लिए अब राशि मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सत्या देवी को मकान के लिए 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है.
बता दें कि सत्या देवी के घर मे हरदम मौत का साया मंडराया रहता है. बच्चों की स्कूल की वर्दी और किताबें बारिश के पानी में भीग जाती है. सत्या देवी मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रही है. जब ईटीवी भारत ने सत्या देवी के बेटी से बात की थी तो वो उसने रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया था. मुख्यमंत्री ने अब तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजकर सत्या देवी को सहायता देने के आदेश दिए हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 50 हजार की राशि तुरंत सत्या देवी को दी और वैकल्पिक मकान भी बनावाया गया. आखिरकार अब 4 महीने बाद सरकार ने सत्या देवी को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. जिसका चैक तहसील कल्याण अधिकारी ने सत्या देवी को दिया. तहसील कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंघा का कहना है कि हमारे पास सत्या देवी का मामला आया और हमने प्राथमिकता के तौर पर इसे सरकार के पास भेजा. अब उसे स्वीकृति मिल चुकी है. जिसका पहला चैक सत्या देवी को दे दिया गया है, जबकि दूसरा चैक मकान का आधा काम होने पर दे दिया जाएगा.
सरकार की ओर से इस राशि के मिलने के बाद सत्या देवी के परिवार में खुशी की लहर है. दिवाली के अवसर पर मिले इस तोहफे के लिए सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है. सत्या देवी की बेटी रेखा शर्मा का कहना है कि हमारे इस नरकीय जीवन की सच्चाई को ईटीवी ने प्रमुखता से उठाया.
पढ़ेंः हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं