ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: सत्या देवी को मिला दिवाली का तोहफा, मकान के लिए पहली किश्त जारी - मकान के लिए 1 लाख 30 हजार की राशि

ईटीवी भारत की खबर के बाद ठियोग के क्यार पंचायत की विधवा महिला सत्या देवी को मकान के लिए अब राशि मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सत्या देवी को मकान के लिए 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है.

Empact of ETV BHARAT news
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:55 PM IST

शिमलाः उपमण्डल ठियोग के क्यार पंचायत की विधवा महिला सत्या देवी पिछले 15 सालों से एक खंडहरनुमा मकान में रहने को मजबूर थी. उसकी इस हालत पर 15 वर्षों से न तो पंचायत प्रतिनिधियों को दया आई और न ही सरकार व प्रशासन को, लेकिन ईटीवी भारत हिमाचल ने सत्या देवी के हालात को प्रमुखता से उठाया और तब जाकर प्रशासन व सरकार की नींद खुली है.

ईटीवी भारत की खबर का ये असर हुआ कि क्यार पंचायत की इस विधवा महिला को मकान के लिए अब राशि मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सत्या देवी को मकान के लिए 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है.

वीडियो.

बता दें कि सत्या देवी के घर मे हरदम मौत का साया मंडराया रहता है. बच्चों की स्कूल की वर्दी और किताबें बारिश के पानी में भीग जाती है. सत्या देवी मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रही है. जब ईटीवी भारत ने सत्या देवी के बेटी से बात की थी तो वो उसने रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया था. मुख्यमंत्री ने अब तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजकर सत्या देवी को सहायता देने के आदेश दिए हैं.

Empact of ETV BHARAT news
सत्या देवी के परिवार को मिला चैक

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 50 हजार की राशि तुरंत सत्या देवी को दी और वैकल्पिक मकान भी बनावाया गया. आखिरकार अब 4 महीने बाद सरकार ने सत्या देवी को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. जिसका चैक तहसील कल्याण अधिकारी ने सत्या देवी को दिया. तहसील कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंघा का कहना है कि हमारे पास सत्या देवी का मामला आया और हमने प्राथमिकता के तौर पर इसे सरकार के पास भेजा. अब उसे स्वीकृति मिल चुकी है. जिसका पहला चैक सत्या देवी को दे दिया गया है, जबकि दूसरा चैक मकान का आधा काम होने पर दे दिया जाएगा.

सरकार की ओर से इस राशि के मिलने के बाद सत्या देवी के परिवार में खुशी की लहर है. दिवाली के अवसर पर मिले इस तोहफे के लिए सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है. सत्या देवी की बेटी रेखा शर्मा का कहना है कि हमारे इस नरकीय जीवन की सच्चाई को ईटीवी ने प्रमुखता से उठाया.

पढ़ेंः हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं

शिमलाः उपमण्डल ठियोग के क्यार पंचायत की विधवा महिला सत्या देवी पिछले 15 सालों से एक खंडहरनुमा मकान में रहने को मजबूर थी. उसकी इस हालत पर 15 वर्षों से न तो पंचायत प्रतिनिधियों को दया आई और न ही सरकार व प्रशासन को, लेकिन ईटीवी भारत हिमाचल ने सत्या देवी के हालात को प्रमुखता से उठाया और तब जाकर प्रशासन व सरकार की नींद खुली है.

ईटीवी भारत की खबर का ये असर हुआ कि क्यार पंचायत की इस विधवा महिला को मकान के लिए अब राशि मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सत्या देवी को मकान के लिए 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है.

वीडियो.

बता दें कि सत्या देवी के घर मे हरदम मौत का साया मंडराया रहता है. बच्चों की स्कूल की वर्दी और किताबें बारिश के पानी में भीग जाती है. सत्या देवी मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रही है. जब ईटीवी भारत ने सत्या देवी के बेटी से बात की थी तो वो उसने रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया था. मुख्यमंत्री ने अब तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजकर सत्या देवी को सहायता देने के आदेश दिए हैं.

Empact of ETV BHARAT news
सत्या देवी के परिवार को मिला चैक

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 50 हजार की राशि तुरंत सत्या देवी को दी और वैकल्पिक मकान भी बनावाया गया. आखिरकार अब 4 महीने बाद सरकार ने सत्या देवी को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है. जिसका चैक तहसील कल्याण अधिकारी ने सत्या देवी को दिया. तहसील कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंघा का कहना है कि हमारे पास सत्या देवी का मामला आया और हमने प्राथमिकता के तौर पर इसे सरकार के पास भेजा. अब उसे स्वीकृति मिल चुकी है. जिसका पहला चैक सत्या देवी को दे दिया गया है, जबकि दूसरा चैक मकान का आधा काम होने पर दे दिया जाएगा.

सरकार की ओर से इस राशि के मिलने के बाद सत्या देवी के परिवार में खुशी की लहर है. दिवाली के अवसर पर मिले इस तोहफे के लिए सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया है. सत्या देवी की बेटी रेखा शर्मा का कहना है कि हमारे इस नरकीय जीवन की सच्चाई को ईटीवी ने प्रमुखता से उठाया.

पढ़ेंः हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं

Intro:Etv भारत की खबर का बड़ा असर। ठियोग के क्यार पँचायत की विधवा महिला सत्या देवी को मकान के लिए मिला पैसा।मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सत्या देवी के मकान के लिए दी 1 लाख 30 हजार की राशि।सत्या देवी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और etv भारत का जताया आभार।
Body:
कहते है जब किसी काम को करने के लिये दिल से ठान लो तो। सफलता आपके रास्ते मे अपनी बांहे फैलाए आ ही जाती है। इन लाइनों को सुनकर आप सोचेंगे कि ऐसा क्या हो गया।जी हाँ ऐसा ही कुछ हुआ है।एक गरीब और विधवा महिला की दास्तान जिसे एक मुहिम बनाकर हमने सरकार और सरकारी तंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ी ओर उसमे 5 महीने की लगातार मेहनत के बाद सफलता हाथ लगी।जिसके बाद आज उस घर मे खुशियों की सौगात आई है क्या है पूरा मामला आइये देखते है इस रिपोर्ट में,,,




शिमला उपमण्डल के ठियोग में क्यार पँचायत की विधवा महिला सत्या देवी पिछले 15 सालों से एक खंडहर बने मकान में नरकीय जीवन जीने को मजबूर थी।उसकी इस हालत पर 15 वर्षो से पँचायत के प्रतिनिधियों को सहानभूति नही दिखाई सत्या देवी के इस दुर्दशा का etv भारत के संवाददाता ने जमीनी स्तर पर जाना कि कैसे एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नरकीय जीवन जी रही है।सत्या देवी के बेटी रेखा ने अपना दुख हमारे माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम के सामने रखा कि कैसे वे इस खंडहर घर मे जी रहे।
घर मे हरदम मौत का साया मंडराया रहता है।स्कूल की वर्दी ओर किताबे भीग जाती है टीचर से स्कूल में डांट पड़ती है।सत्या देवी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है।उनकी बेटी की आंखों से निकलने वाले आंसू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिल को पसीज दिया और अपना दुखड़ा सुनाकर उसने प्रदेश की जनता के दिलों को खकझोर दिया सरकार भी जगी ओर देश, प्रदेश और दूसरे प्रदेशो के लोगों ने इस परिवार की सहायता के लिए अपने हाथ बड़ा लिए।सरकार के मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर जाकर सत्या देवी को सहायता देने के आदेश दिए।

सत्या देवी के हालात पर हमने लगातार नजर बनाए रखी कि सरकार ने सत्या देवी की सहायता के लिए क्या क्या किया।मुख्मंत्री ने 50 हजार की राशि तुरंत सत्या देवी को दी और वैकल्पिक मकान भी बनाया। तहसील के माध्यम से तुरंत सहायता के लिए हाथ बड़े और प्रदेश ही नही दूसरे प्रदेशों के लोगो ने भी खबर के माध्यम से हमारे संवाददाता से सम्पर्क किया इर सत्या देवी की मदद को हाथ बढ़ाये जिसका सत्या देवी ने आभार जताया इसके बाद सत्या देवी को घर दिलाने की हमारी मुहिम जारी रही। हमारे संवाददाता ने लगातार अधिकारियों से इस बात का जवाब मांगा की आखिर कब सत्या देवी को पक्का मकान मिलेगा। आखिर 4 महीने बाद सरकार सत्य देवी के मकान को विशेष तौर पर मंजूरी दे दी और 5वे महीने सत्या देवी को सरकार ने दिवाली का तोहफा एक घर की मंजूरी के साथ दे दिया। सत्या देवी के मकान के लिए मुख्यमंत्री ने 1 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की है।जिसका चैक तहसील कल्याण अधिकारी ने सत्या देवी को दे दिया है।तहसील कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंघा का कहना है कि हमारे पास सत्या देवी का मामला आया हमने विशेष तौर पर इसे सरकार के पास भेजा और अब उसे स्वीकृति मिल गयी है। जिसका पहला चैक सत्या देवी को दे दिया है।और दूसरा चैक मकान का काम आधा होने पर दिया जाएगा।
बाईट,,,, प्रदीप सिंघा
तहसील कल्याण अधिकारी ठियोग

सरकार की ओर से इस राशि के मिलने के बाद सत्या देवी के परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है दिवाली के अवसर पर मीले तोहफे के लिए सत्या देवी ओर उसके परिवार ने मुख्यमंत्री और etv भारत हमारे संवाददाता सुरेश शर्मा का आभार जताया है।सत्या देवी की बेटी रेखा शर्मा का कहना है कि हमारे इस नरकीय जीवन की सच्चाई को आपने प्रमुखता से देश के सामने रखा जिसके बाद हमारी सहायता के लिए खुद मुख्यमंत्री ने हाथ बढ़ाये ओर समाज के कई लोगों ने हमारी सहायता की।

बाईट,,, रेखा शर्मा
सत्या देवी की बेटीConclusion:
आपको बता दे कि सत्या दे वी के हालात को हमने प्रमुखता से उठाया।इस दौरान हमारे संवाददाता पर इस खबर को लेकर कई तरह के दबाव भी बनाये गए।लेकिन कहते है न सच कभी हारता नही सच की जीत आखिर हो ही जाती है।हमारे संवाददाता ने मानसिक परेशानियों को झेलते हुए सत्या देवी को मकान दिलवाने की लड़ाई लगातार लड़ी अधिकारियों से सत्या देवी का मामला जल्द हल करने को कहा और अब सत्या देवी को मकान के लिए राशि मिल गयी है।जिससे घर बनाने का काम शुरु हो जाएगा।जिस पर हमारी नजर फिर भी बनी रहेगी।

ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
Last Updated : Nov 8, 2019, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.