ETV Bharat / state

खबर का असर: शिमला में कश्मीरी मजदूरों की सुध लेने पहुंचा प्रशासन

प्रशासन के अधिकारियों के आने पर कश्मीरी मजदूरों ने ईटीवी भारत का आभार जताते हुए कहा कि अभी तक कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा था, लेकिन खबर लगने के बाद यहां अधिकारी पहुंचे हैं और राशन देने की बात कही है. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक नेता बिलाल शाह ने कहा कि कश्मीरी खानों को यहां खाने के लिए राशन नहीं था.

ETV BHARAT की खबर का असर, impact news of etv bharat
ETV BHARAT की खबर का असर
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:50 AM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में शिमला की जामा मस्जिद में फंसे दो सौ कश्मीरी मजदूरों की खबर लगने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी सुध लेने जामा मस्जिद पहुंचे और कश्मीरी मजदूरों को खाने के साथ मेडिकल की टीम भेजने का भी आश्वासन दिया.

जामा मस्जिद में दो सौ खान एक ही हॉल में रह रहे हैं और सात दिन के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मस्जिद में फंसे लोगों के लिए खाने के लिए भी राशन नहीं है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद जिला उपायुक्त और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजा और उन्हें सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.

प्रशासन की ओर से लोगों की सूची तैयार की गई है और अब इन लोगों को राशन देगा और सोमवार को डॉक्टरों की टीम भी आएगी जो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. वहीं, हॉल को भी सेनेटाइज करने काम किया जाएगा. बता दें कि मजदूरों को हॉल से मस्जिद के अंदर भी शिफ्ट किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे.

प्रशासन के अधिकारियों के आने पर कश्मीरी मजदूरों ने आभार जताते हुए कहा कि अभी तक कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा था, लेकिन खबर लगने के बाद यहां अधिकारी पहुंचे हैं और राशन देने की बात कही है. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक नेता बिलाल शाह ने कहा कि कश्मीरी खानों को यहां खाने के लिए राशन नहीं था.

बिलाल शाह ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष भी मामला उठाया है और खाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया था. बिलाल शाह ने मजूदरों से अंदर सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है और कहा कि यहां सभी को राशन की व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि जामा मस्जिद में करीब दो सौ कश्मीरी मजदूर रहते हैं जो एक सप्ताह से कर्फ्यू के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं और अब राशन खरीदने के पैसे तक नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन से अपने घर जाने के लिए व्यवस्था करने की गुहार लगा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- शिमला में रह रहे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ी, खाने के लिए नहीं मिल रहा खाना

शिमला: कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में शिमला की जामा मस्जिद में फंसे दो सौ कश्मीरी मजदूरों की खबर लगने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी सुध लेने जामा मस्जिद पहुंचे और कश्मीरी मजदूरों को खाने के साथ मेडिकल की टीम भेजने का भी आश्वासन दिया.

जामा मस्जिद में दो सौ खान एक ही हॉल में रह रहे हैं और सात दिन के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मस्जिद में फंसे लोगों के लिए खाने के लिए भी राशन नहीं है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद जिला उपायुक्त और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजा और उन्हें सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.

प्रशासन की ओर से लोगों की सूची तैयार की गई है और अब इन लोगों को राशन देगा और सोमवार को डॉक्टरों की टीम भी आएगी जो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. वहीं, हॉल को भी सेनेटाइज करने काम किया जाएगा. बता दें कि मजदूरों को हॉल से मस्जिद के अंदर भी शिफ्ट किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे.

प्रशासन के अधिकारियों के आने पर कश्मीरी मजदूरों ने आभार जताते हुए कहा कि अभी तक कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा था, लेकिन खबर लगने के बाद यहां अधिकारी पहुंचे हैं और राशन देने की बात कही है. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक नेता बिलाल शाह ने कहा कि कश्मीरी खानों को यहां खाने के लिए राशन नहीं था.

बिलाल शाह ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष भी मामला उठाया है और खाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया था. बिलाल शाह ने मजूदरों से अंदर सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है और कहा कि यहां सभी को राशन की व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि जामा मस्जिद में करीब दो सौ कश्मीरी मजदूर रहते हैं जो एक सप्ताह से कर्फ्यू के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं और अब राशन खरीदने के पैसे तक नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन से अपने घर जाने के लिए व्यवस्था करने की गुहार लगा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- शिमला में रह रहे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ी, खाने के लिए नहीं मिल रहा खाना

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.