शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. आए दिन दर्जनों मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ने के क्या कारण हैं इसको लेकर जब आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग में विशेषज्ञ डॉ. संजय राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ने का एक ही कारण है कोविड नियमों का पालन ना करना. उनका कहा कि 2020-21 में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए थे. तब सरकार ने इसे रोकने के लिए काफी प्रयास किया और अर्थव्यवस्था तक दांव पर लगाई थी, लेकिन अब लोगों को खुद जागरूक हो कर इसे रोकना है.
कोरोना के नियमों का करें पालन- डॉ. संजय राठौर ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए एक ही नियम है मास्क का प्रयोग करना और भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना से बचाव करना. डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में नया इंफ्ल्यूनजा H3N2 चला है. इस इंफ्ल्यूनजा के चपेट में आने से काफी लोग बीमार हो रहे हैं. स्कूली छात्र भी काफी बीमार हो रहे हैं. आम इंफ्ल्यूनजा 4,5 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन H3N2 इंफ्ल्यूनजा में लोगों को काफी लंबे समय तक खांसी रहती है जो 2 सप्ताह बाद भी ठीक नहीं हो रही है.
लापरवाही बरतने के कारण बढ़ रहे मामले- विशेषज्ञ का कहना है कि ओपीडी में दर्जनों मरीज आ रहे हैं. सबका अभी कोरोना टेस्ट नहीं करवाया जा रहा है. गंभीर लक्षणों वाले मरीजों का ही कोरोना टेस्ट होता है. उन्होंने कहा की बदलते मौसम से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है अगर हम लापरवाही बरतेंगे तो कोरोना के मामले बढ़ेंगे ही. ऐसे में उन्होंने सभी से एहतियात बरतने को कहा है.
24 मार्च को कोरोना के एक साथ आए 100 मामले- गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते कल भी प्रदेश में एक साथ 100 मामले सामने आए हैं. बीते 1 सप्ताह में की बात करें तो बीते सप्ताह में जहां 20-25 मामले ही सामने आ रहे थे वहीं अब सीधे 80 से 100 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है. कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जहां जनवरी माह में हिमाचल कोरोना फ्री हो गया था, वहीं अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है.
काेरोना से कैसे करें बचाव- साबुन और पानी से हाथ साफ करें, छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें, सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दें. बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं. जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें. इसके अलावा कोरोना का संक्रमण होने पर मरीज में बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में डॉक्टर से जरूर चेकअप करवाएं.
ये भी पढ़ें: covid cases in Himachal: बीते 5 दिन में 300 से ज्यादा केस, मार्च में अब तक 2 मरीजों की मौत